Electric Cycle: एक बार चार्ज करने पर 100 से भी ज्यादा किलोमीटर चलेगी ये ई-साइकिल, जानें क्या है कीमत
Electric Cycle: टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में अब साइकिल में भी बैट्री लगकर आती है. पहले के समय में साइकिल सिर्फ पैडल के माध्यम से चलाई जाती थी. अब बैट्री वाली साइकिल आने लगी है जिसकी मदद से सिंगल चार्ज में 115 किमी तक चलेगी.
दिवाली के मौके पर Decathlon की इलेक्ट्रिक साइकिल वाकई लाजवाब है. बिना किसी पेट्रोल के अब आप 115 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से पूरा कर सकते हैं. वो भी बिना थके बिना रुके. इस साइकिल की बैटरी को चार्ज होने में 7 घंटे लगते हैं.
इस जबरदस्त Electric Cycle की क्या है कीमत
Decathlon ने Elops LD500E नाम से इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है. यह सिंगल चार्ज में करीब 115 km चलती है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कुल 250W की क्षमता की मोटर लगी है जो दमदार परफोमेंस देती है. इसकी कीमत करीब 1.32 लाख रुपये है. इसमें आम साइकिल की तरह पैदल भी दिए हुए हैं.
बच्चे, बूढ़े और जवान हर उम्र व हाइट वाले लोगों के हिसाब से इसमें दो साइज बनाए गए हैं. एक साइज है S और दूसरा साइज M यानी स्मॉल और मीडियम हैं. इसका वजन 23 किलोग्राम है. इलेक्ट्रिक साइकिल में 504Wh का बैटरी पैक दिया है, जिसे करीब 7 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है.
इसमें 250W क्षमता की मोटर मिलती है, जो 1×8 स्पीड ट्रांसमिशन और बॉटम ब्रैकेट और टॉर्क सेंसर से लैस है. यह मोटर 45 Nm तक की पावर जनरेट कर सकती है. इसे लंबी राइडिंग के लिए बनाया गया है. इसके हैंडल बार पर एक LCD डिस्प्ले भी मिलता है, जो स्पीड और बैटरी स्टेटस जैसे जरूरी डिटेल्स दिखाता है. यह इलेक्ट्रिक साइकिल महंगी तो है लेकिन लॉन्ग राइड के लिए परफेक्ट है.
इसे भी पढ़ें: दिवाली पर इस शानदार electric scooter को बेहद सस्ती कीमत पर ले आएं अपने घर, आज ही लेने पर बचेंगे हजारों रुपए