इलेक्ट्रिक लग्जरी कार Jaguar I-Pace कल होगी लांच, जानें कीमत और खासियत

 
इलेक्ट्रिक लग्जरी कार Jaguar I-Pace कल होगी लांच, जानें कीमत और खासियत

Electric Car Jaguar: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को खूब पसंद किया जा रहा है. कभी कार तो कभी बाइक एक के बाद एक लांच हो रही हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों में अब लग्जरी कार भी शामिल होने जा रही है. लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी जैगुआर (Jaguar) कल बहुप्रतीक्षित ऑल-इलेक्ट्रिक जैगुआर आई-पेस (I-Pace) को लांच करेगी, जो भारतीय बाजार में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगा. लोग इस कार को खूब पसंद कर रहे हैं इसलिए इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो गई हैं.

जैगुआर (Jaguar) आई-पेस में 90kWh लिथियम-आयन बैटरी का लगाया गया है. जो कि 394bhp की पावर और 396Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है. कंपनी का दावा है कि यह कार केवल 4.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे तक रफ्तार पकड़ेगी.

Jaguar I-Pace 10 घंटे में होगी पूरी चार्ज

वहीं इस ऑल-इलेक्ट्रिक जैगुआर की टॉप स्पीड 200kmph तक की होगी. इस कार को 7kW एसी वॉल बॉक्स के उपयोग से 10 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. आई-पेस की बैटरी को  100kW के रैपिड चार्जर के प्रयोग से  45 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Jaguar की यह इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट्स में होगी लांच

Jaguar अपनी इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को 3 वेरिएंट्स एस, एसई और एचएसई में पेश करेगी. आपको बता दें कि इस कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये से 1.2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है. हालांकि अभी कीमत तय नहीं की गई है. यह इलेक्ट्रिक कार नई जैगुआर (Jaguar) आई-पेस (I-Pace) भारत में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी और आगामी ऑडी ई-ट्रॉन (Audi e-tron) को टक्कर देगी.

इलेक्ट्रिक लग्जरी कार Jaguar I-Pace कल होगी लांच, जानें कीमत और खासियत
Image Credit: Jaguar/ Twitter

Jaguar I-Pace साइज में 4,682 मिमी लंबी, 2,139 मिमी चौड़ी और 1,566 मिमी उंची होगी. वहींJaguar I-Pace में 2,990 मिमी का व्हीलबेस मिलेगा. I-Pace के बेस वेरिएंट में 19 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, LED लाइटिंग सिस्टम, फुल-लेंथ ग्लास, ड्यूल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, InControl कनेक्टेड कार टेक को स्टैंडर्ड तौर पर ग्राहकों को दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Komaki की इलेक्ट्रिक बाइक MX3 इतनी कम कीमत में धांसू लुक के साथ लांच, जानें फीचर्स

Tags

Share this story