Electric Scooter: केवल 499 रुपए में ले जाए अपने घर ये बेहतरीन स्कूटर, जबरदस्त फीचर्स और दमदार रेंज के साथ करे अपना, जानें डिटेल्स

 
Electric Scooter: केवल 499 रुपए में ले जाए अपने घर ये बेहतरीन स्कूटर, जबरदस्त फीचर्स और दमदार रेंज के साथ करे अपना, जानें डिटेल्स

Bgauss d15 electric scooter:  देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में कई नई कंपनियां भी इस सेगमेंट में हाथ आजमा रही हैं. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रैंड बीगौस (BGAUSS) ने दिल्ली में अपना तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर BG D15 लॉन्च किया है. इस वक्त 100 से ज्यादा ग्राहकों को इस स्वदेशी स्कूटर की टेस्ट राइड कराई गई. इस स्कूटर को केवल 499 रुपए में बुक कर सकते है. यह स्कूटर फुल चार्ज में 115 किमी. चल सकता है. इतना ही नहीं, सिर्फ 7 सेकेंड में ही इसे 60kmph की स्पीड तक पहुंचाया जा सकता है. 

Bgauss d15 electric scooter: फीचर्स

फीचर्स में हम बात करें, तो बीजी डी15 अभी के इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी तरह का पहला स्कूटर है. बीजी डी15 में रीमूवेबल बैटरी, इन-बिल्ट नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, की-लेस स्टार्ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, कॉल एवं नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे फीचर हैं. इंटेलीजेंट कनेक्टिविटी फीचर की मदद से यूजर स्मार्टफोन को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं. इसे चाकन प्लांट में डिजाइन एवं डेवलप किया गया है.  

WhatsApp Group Join Now

Bgauss d15 electric scooter: सेफ्टी फीचर्स

कंपनी का कहना है कि इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है और 20 सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. बीगौस का कहना है की यह न सिर्फ अपनी बेहतरीन डिजाइन से ग्राहकों को लुभाएगा, बल्कि स्मार्ट बैटरी और मोटर कंट्रोलर जैसे उपयोगी फीचर्स भी लोगों को भाएंगे. ये पूरी तरह वाटरप्रूफ, आईपी 67 रेटिंग वाल इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी दी गई है, जिससे यह गर्मी और धूल में खराब नहीं होती. 

Bgauss d15 electric scooter: बैटरी और रेंज 

इसके अंदर 3.2 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है. इसमें दो राइडिंग मोड- Eco और Sports मिलते हैं. ईको मोड में यह 115KM की रेंज ऑफर करता है. जबकि स्पोर्ट्स मोड में मात्र सात सेकेंड में इसकी स्पीड 0 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं और बैटरी को 5 घंटे 30 मिनट में पूरा चार्ज किया जा सकता है. आप स्कूटर को कंपनी के शोरूम या ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी बुकिंग अमाउंट सिर्फ 499 रुपए रखा गया है.

Bgauss d15 electric scooter: कीमत

ये दो वेरिएंट में आता है. D15i की कीमत 99,999/- (एक्स-शोरूम), डी15 प्रो की कीमत 1,14,999/- (एक्स-शोरूम) इतनी होगी कीमत.

इसे भी पढ़े: Year Ender 2022: इस साल में पेश हुई ये टॉप-5 बेहतरीन बाइक्स, जानें पूरी डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story