Electric Scooter, दे रहा है 80Km की रेंज 90Kmph की टॉप स्‍पीड से, जाने क्या है इसकी कीमत?

 
Electric Scooter, दे रहा है 80Km की रेंज 90Kmph की टॉप स्‍पीड से, जाने क्या है इसकी कीमत?

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लोगों के बीच, उसी तेजी के साथ स्कूटर भारतीय बाजार में दस्तक भी दे रहा है। इसलिए कंपनियां भी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर छोटे नए नए फीचर्स के साथ निकालने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। इन कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ी ही है, साथ ही साथ विदेशों में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड खासा बढ़ गई है।

90Kmph की टॉप स्‍पीड से 80Km की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण एक यूरोप स्थित कंपनि द्वारा किया गया है। यह स्कूटर यूरोप में लॉन्च किया गया है ,ऐसे भारत में भी लाने की पूर्ण संभावना है ,जबकि अब तक यह भारत में उपलब्ध नहीं है।

इसी तरह एक और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर है,हॉर्विन एसके3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इसे ऑस्ट्रिया स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी हॉर्विन द्वारा यूरोपीय बाजार में SK3 ई-स्कूटर लॉन्‍च किया गया है। वैसे इस कंपनी द्वारा पिछले कई सालों में कई बाजारों में स्टाइलिश और किफायती मोबिलिटी वाहन का निर्माण किया है।

WhatsApp Group Join Now

इसी निर्माण कार्य को जारी रखते हुए कंपनी ने SK3 ई-स्कूटर लॉन्‍च किया है। इस कंपनी द्वारा यह दावा भी किया गया है की वह कम बजट में अपने वाहन उपलब्ध करवाते हैं जो रेंज भी काफी अच्छा प्रदान करती है। इसकी खासियत की बात करें तो SK3 एक सरल और स्पोर्टी डिज़ाइन वाला एक बहुत ही उपयोगी व कार्यत्‍मक इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

https://youtu.be/C5JFPluQ02I

ये भी पढ़ें: 54000 की Bajaj CT 100 यहां मिलेगी 36 हजार में, साथ ही वारंटी भी, आइए जानते हैं पूरी बात

Tags

Share this story