Electric Scooter: 1 लाख रुपए से भी कम कीमत में आते हैं ये शानदार स्कूटर्स, फीचर्स और लुक हैं लाजवाब
Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के बीच कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए गए हैं जिन्हें देश में खूब पसंद भी किया जा रहा है. वैसे तो इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत ज्यादा होती है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में जिनकी कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है. इस लिस्ट में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) स्कूटर और एम्पियर (Ampere) के स्कूटर भी मौजूद हैं. इतना ही नहीं इन स्कूटरों में आपको शानदार फीचर्स और जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएंगे.
Electric Scooter Godawari EBlu Feo
आपको बता दें कि गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स का ई ब्लू फियो एक बेहतरीन स्कूटर माना जा रहा है. कंपनी ने इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 99999 रुपए रखी है. इसके अलावा इसमें 2.52 किलोवॉट की बैटरी भी दी गई है. इसमें लगा मोटर 110 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी ने इस स्कूटर में इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर जैसे राइडिंग मोड्स भी दिए हुए हैं. कंपनी के अनुसार ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज में करीब 110 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इतना ही नहीं इसमें आपको 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी.
Ola S1 X
ओला इलेक्ट्रिक का एस1 एक्स स्कूटर भी काफी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जाता है. इसे कंपनी ने 3 वैरिएंट में मार्केट में उतारा है. इसमें एसवन एक्स, एसवन एक्स दो किलोवॉट और एसवन एक्स प्लस भी शामिल हैं. एसवन एक्स के दो किलोवाट इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं इसमें 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिलती है. ओला ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 89999 रुपए रखी है.
Ampere Zeal EX
इसके साथ ही एंपियर इलेक्ट्रिक का जील ईएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी शानदार माना जाता है. कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर की रेंज करीब 120 किलोमीटर की है. इसमें कंपनी ने 2.3 किलोवाट की बैटरी प्रदान कराई है. इसे फुल चार्ज करने में करीब 5 घंटों का समय लगता है. इसके अलावा इसमें 1.8 किलोवाट का मोटर भी दिया गया है. इस स्कूटर को 50 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी चलाया जा सकता है. कंपनी ने अपने इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत करीब 96 हजार रुपए रखी है.
यह भी पढ़ें: Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक का नया एडिशन है बेहद स्टाइलिश, मिलती है 150 किमी की रेंज, जानें कीमत