इलेक्ट्रिक Supercar Azani है तूफानी, सिंगल चार्ज पर 325 किलो तक पकड़ती है रफ्तार
कार तो आपने बहुत सी देखी होंगी लेकिन आज हम आपके लिए ऐसी कार लेकर आ रहे हैं जिसे देखकर लोग यहीं कहेंगे कि काश! ये कार मिल जाए. मीन मेटल मोटर्स (Mean Metal Motors) की इलेक्ट्रिक सुपरकार Azani कार जल्द ही भारत में लांच होने वाली है. यह कार काफी पावरफुल औऱ तूफान की तरह दौड़ने वाली है. इस कार का डिजाइन ऐरोडायनैमिक की तरह ही है. आइए बताते हैं कि इस कार की क्या खासियत है...
कार की डिजाइन की बात करें तो Azani का डिजाइन McLaren सुपरकार्स की तरह मिलता जुलता है. भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियां तेजी से इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही हैं. इस कार के फ्रंट में एलईडी हेडलैम्प और डीआरएल को लगाया गया है जिससे ये स्पोर्टी लुक में दिखाई दे रही है. इसके अलावा इसमें बड़े एयर वेंट्स लगाए गए हैं जो कि कार को ठंडा में मदद करते हैं.
फीचर्स की बात करें तो Azani कार सिंगल चार्ज में 325 मील तक रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. यानि कि एक बार आपने इस कार को फुल चार्ज कर लिया तो फिर आप लगभग 523 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये रेंज कोई भी इलेक्ट्रिक कार नहीं देती है.
वहीं रफ़्तार में Azani कार 2.1 सेकेण्ड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ़्तार तक पहुंच सकती है. इसके अलावा कार की टॉप स्पीड 220 मील प्रति घंटे की रखी गई है. भारतीय इलेक्ट्रिक कार होने के कारण Azani को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Top 5 किफायती Car Air Purifiers, जो आपकी कार को हमेशा क्लीन और फ्रैश रखेंगे