Electric Truck: ग्लोबल मार्केट में आया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक, जानें क्या है खास

 
Electric Truck: ग्लोबल मार्केट में आया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक, जानें क्या है खास

Electric Truck: Tresa Motors जो बेंगलुरु स्थित एक वाहन निर्माता कंपनी है, इसने देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक पेश कर दिया है. ट्रेसा मोटर्स (Tresa Motors) ने अपना पहला इलेक्ट्रिक ट्रक, मॉडल वीओ.1 (Model VO.1) को हालही में पेश किया है. कंपनी के अनुसार ये ग्लोबल मार्केट के लिए देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक है. इसके एक्सियल फ्लक्‍स मोटर प्‍लेटफॉर्म FLUX350 पर तैयार किया गया है. इसमें कई सारे तकनीकी फीचर्स प्रदान कराए गए हैं. साथ ही इसका लुक भी काफी नए मॉडल पर बेस्ड है.

Electric Truck Range

आपको बता दें कि ट्रेसा मोटर्स के इस ट्रक की सबसे बड़ी खासियत इसका axial flux motor टेक्‍नोलॉजी है जिसे फ्‍लक्‍स350 भी कहा जाता है. साथ ही ये लगाता 350KW तक पावर प्रदान करने में भी सक्षम है. एक्सियल फ्लक्‍स मोटर्स अपने छोटे साइज और हल्के वजन के लिए काफी प्रचलित मोटर माना जाता है. रेंज की बात करें तो कंपनी का ये ट्रक एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 600 किमी तक कीरेंज देने में सक्षम है. वहीं महज 20 मिनट की फॉस्ट चार्जिंग पर इसे 400 किमी तक दौड़ाया जा सकता है. ट्रक की पेलोड क्षमता 11 टन की दी गई है. इस आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

ट्रक में 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई गई है.ट्रेसा मोटर्स के फाउंडर सीईओ रोहन श्रवण के मुताबिक ट्रेसा की टीम ने अब तक अपने कार्यकाल में लगभग 200 से भी ज्‍यादा प्रकार के ट्रकों का निर्माण किया है. इसमें भारत, जर्मनी, यूएस और जापान जैसे देश भी शामिल हैं. साथ ही कंपनी ने अब तक करीब 2 मिलियन से भी ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री भी की है.

Electric Truck Price

आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक ट्रक की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस ट्रक को लगभग 20 से 30 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: Electric Car Discount बच्चों के लिए बेस्ट है ये इलेक्ट्रिक कार, मिल रहा जबरदस्त डिस्कॉउंट

Tags

Share this story