Electric Vs CNG: कौनसी गाड़ी रहेगी बेस्ट, जानिए फायदे और नुकसान

 
Electric Vs CNG: कौनसी गाड़ी रहेगी बेस्ट, जानिए फायदे और नुकसान

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें इतनी ज्यादा बढ गई है कि इस साल 2021 में इलेक्ट्रिक और CNG से चलने वाले वाहनों में पहले से ज्यादा बिक्री दर्ज की गई है लेकिन अभी भी देश में कुल गाङियों की बिक्री के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री काफी कम है. लेकिन पिछले साल की तुलना में इस साल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में काफी इजाफा है जो इस बात की ओर संकेत करता है कि आने वाले साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में जबरदस्त तेजी देखने को मिलेगी.

पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में इलेक्ट्रिक और CNG कारों को चलाने में काफी कम खर्च आता है. आज हम आपको बताएंगे कि, इलेक्ट्रिक और CNG कार में से आपके लिए कौनसी बेस्ट रहेगी. साथ ही यह भी बताएंगे कि इनके क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है.

CNG कार खरीदने के फायदे

Electric Vs CNG: कौनसी गाड़ी रहेगी बेस्ट, जानिए फायदे और नुकसान
Image Credit- Social Media

भारत में CNG कारें काफी पॉपुलर है और पिछले काफी समय से चल रही है. Hyundai और Maruti जैसी कंपनियों की कुल बिक्री में CNG गाङियों का काफी ज्यादा शेयर रहता है. CNG गाङी खरीदने के फायदे की बात करें तो, इसका सबसे बड़ा फायदा महंगे पेट्रोल और डीजल से छुटकारा पाना और इनके मुकाबले कम खर्च आना. बता दें कि हाल ही में CNG गैस की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है लेकिन फिर भी पेट्रोल और डीजल के मुकाबले CNG काफी सस्ता पड़ता है तेल की कीमतों में तेजी आने के बाद CNG कारों की डिमांड भी बढी है. CNG कार को पेट्रोल से भी चलाने का ऑप्शन मिलता है अगर बीच रास्ते में आपकी कार में CNG खत्म हो जाता है तो आप पेट्रोल का इस्तेमाल करके कार को फ्यूल स्टेशन तक ले जा सकते हैं. पेट्रोल और डीजल के मुकाबले CNG पर्यावरण के लिए भी अच्छा रहता है.

WhatsApp Group Join Now

CNG कार के नुकसान

अगर आप CNG कार खरीद रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि इसमें कोई समस्या नहीं होगी. कार में CNG किट और सिलेंडर लगने के बाद कार का एक बङा हिस्सा इस्तेमाल होता है. आमतौर पर CNG किट कार के बूट स्पेस में लगाई जाती है जिससे वाहन में कोई भारी सामान रखना काफी मुश्किल हो जाता है.

CNG गाङी कम खरीदने के पीछे एक कारण यह भी है कि कई राज्यों को छोड़कर कई राज्यों में CNG स्टेशन नहीं है ऐसे में काफी समस्या होती है क्योंकि CNG स्टेशन नहीं होने के कारण गाङी को दुसरे राज्य में ले जाना पड़ता है.

इलेक्ट्रिक कार खरीदने के फायदे

Electric Vs CNG: कौनसी गाड़ी रहेगी बेस्ट, जानिए फायदे और नुकसान
Image Credits: Pixabay

इलेक्ट्रिक गाङियों के कई सारे फायदे है सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इलेक्ट्रिक कारें पर्यावरण के लिहाज से सबसे बढिया है. अब तो इलेक्ट्रिक व्हीकल को सपोर्ट करने के लिए कई राज्यों ने इलेक्ट्रिक कार पॉलिसी की घोषणा की है ये इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लोगों को इलेक्ट्रिक गाङी खरीदने के लिए प्रेरित करती है. देश में कुछ जगहों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर रोड टैक्स और RTO शुल्क नहीं लगता है.

इलेक्ट्रिक कार खरीदने के नुकसान

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें काफी ज्यादा लगती है क्योंकि दूसरे व्हीकल EV की तुलना में कम कीमत पर मिल जाते हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत ज्यादा होने का मुख्य कारण इनकी बैटरी है. देश में फिलहाल ज्यादा EV चार्जिंग प्वाइंट नहीं है वो भी एक वीक प्वाइंट है.

यह भी पढें: ये है देश की 5 सबसे सस्ती गाड़ियां जो कम कीमत में देती है शानदार फीचर्स, जानिए सबकुछ

Tags

Share this story