ये electric cycle देती है बाइक से भी ज्यादा रेंज, कीमत जान आप भी खुशी से झूम उठेंगे

 
ये electric cycle देती है बाइक से भी ज्यादा रेंज, कीमत जान आप भी खुशी से झूम उठेंगे

भारतीय बाजार में एक ऐसी बेहतरीन electric cycle लॉन्च हो गई है. जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. साथ ही इस साइकिल को देख कर आप बाइक भी भूल जाएंगे. इसमें आपको बेहद ही बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत भी काफी कम रखी है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि ENGWE ने अपनी बेहतरीन electric cycle X26 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जिसके बाद से ही लोग इसे खरीरदने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसमें बहुत ही जबरदस्त रेंज उपलब्ध कराई है. साथ ही आपको बता दें कि इस साइकिल कि कीमत कंपनी ने करीब 2.15 लाख रुपए रखी है.

ये है बेहतरीन electric cycle

आपको बता दें कि ENGWE X26 electric cycle का वजन 41 किलो है. यह फोल्डेबल डिजाइन के साथ उपलब्ध कराई गई है और इस वजह से यह पोर्टेबल भी हो जाता है. इसे आसानी से फोल्ड किया जा सकता है.

ये electric cycle देती है बाइक से भी ज्यादा रेंज, कीमत जान आप भी खुशी से झूम उठेंगे
Image Credit- ENGWE

इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 1,373Wh की डुअल बैटरी दी गई है. इसे स्वैप भी कर सकते हैं. इसमें 1000W की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को तीन स्पीड ऑप्शन- नॉर्मल, असिस्ट और स्पोर्ट के साथ 50km/h की टॉप स्पीड दी गई है. इसमें हाइड्रोलिक ब्रेक सिस्टम दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं इस electric cycle में ट्रिपल शॉक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है. टायर काफी मोटे हैं. इस ई-साइकिल में फुल कलर LCD स्क्रीन भी लगाई गई है ताकि चलाने वाले को परफॉर्मेंस की जानकारी मिल सके. इसमें 12W की हेड लाइट और ब्रेक लाइट भी दी गई है. आपको बता दें कि कंपनी का कहना है कि बाइक का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2022 में शुरू होगी. 

यह भी पढ़ें: Bajaj ने शुरु किया ये बेहतरीन ऑफर, अब 1.5 लाख की बाइक ऐसे मिलेगी महज 40 हजार में, अभी देखें ये धांसू ऑफर

Tags

Share this story