Enigma Ambier N8: 200 किमी की रेंज के साथ लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कैसे हैं फीचर्स

 
Enigma Ambier N8: 200 किमी की रेंज के साथ लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कैसे हैं फीचर्स

Enigma Ambier N8: इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Enigma Automobiles ने आज अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Enigma Ambier N8 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर में कई जोरदार फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. इतना ही नहीं इस स्कूटर में कंपनी ने 200 किमी तक की रेंज भी प्रदान कराई है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी के स्कूटरों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. साथ ही इस स्कूटर का डिजाइन भी काफी शानदार दिया गया है. इस स्कूटर को आप अपने डेली काम-काज के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Enigma Ambier N8

आपको बता दें कि Enigma Automobiles ने लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर में ज्यादा बैटरी रेंज प्रदान कराई है. एनिग्मा के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 1500W का पावरफुल मोटर भी उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही ये स्कूटर ड्राइवर के साथ ही करीब 200 किलोग्राम का भार सहने में सक्षम है. इसके अलावा एम्बियर एन8 में 26 लीटर का ट्रंक स्पेस भी दिया हुआ है. जिसकी मदद से आप डेली यूज के सामान को आसानी से यहां रखकर मार्केटिंग कर सकते हैं. इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में कॉयल स्प्रिंग सस्पेंशन भी दिए गए हैं. इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 50 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है.

WhatsApp Group Join Now

Enigma Ambier N8 Colour

एनिग्मा एम्बियर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने थंडरस्टॉर्म ग्रे, वाइट, ब्लू, मैट ब्लैक और सिल्वर समेत 5 रंगों के साथ भारतीय बाजार में उतारा है. इसके अलावा इसमें एनिग्मा ऑन कनेक्ट ऐप भी दिया है जिसकी मदद से ये आसानी से इंटीग्रेट हो जाता है और जिससे यूजर्स को स्मार्ट सुविधाओं का आसानी से लाभ मिलता है. वहीं इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने में लगभग 4 घंटों का समय लगता है.

Enigma Ambier N8 Price

आपको बता दें कि एनिग्मा ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.05 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 1.10 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. इसके अलावा इस स्कूटर को आप कंपनी के आधिकारीक वेबसाइट से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Electric Scooter 60 हजार से भी कम कीमत में मिलता है ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, लाइसेंस की नहीं होती जरुरत

Tags

Share this story