Enigma Electric Scooter: गर्दा उड़ाने आ गया धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें रेंज

 
Enigma Electric Scooter: गर्दा उड़ाने आ गया धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें रेंज

Enigma Electric Scooter: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं जिन्हें देश की जनता खूब पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे शानदार स्कूटर के बारे में जिसे हालही में लॉन्च कर दिया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Enigma ने हालही में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं. ये हैं क्रिंक वी 1 और जीटी 450प्रो. इन दोनों स्कूटरों में काफी बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त रेंज भी दिया गया है. इतना ही नहीं इन स्कूटरों में आपको धांसू सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा.

Enigma Electric Scooter

आपको बता दें कि Engima Crink V1 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर 72V वैरिएंट में उपलब्ध है और रेट्रो स्टाइल के साथ आता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग पर 140 किमी की रेंज का वादा करता है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है. मॉडल के दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं. 2.5 kWh बैटरी पैक से 3.5 घंटे का चार्जिंग समय लगता है. वहीं, Enigma GT 450 Pro अपनी 40 AH LPF बैटरी से सिंगल चार्ज पर 120 किमी की रेंज और 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है. 10-एम्पी सॉकेट के जरिए इसका चार्जिंग का समय 3.5 घंटे है.

WhatsApp Group Join Now

नई हाई-स्पीड स्कूटर रेंज 20 से 40 साल की उम्र के खरीदारों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इंट्रोडक्ट्री कीमत के अलावा, पहले 1,000 ग्राहकों को कंपनी की ओर से अतिरिक्त कॉम्प्लिमेंट्री सर्विस भी मिलेगी.

Enigma Electric Scooter Booking

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए एनिग्मा ई-स्कूटर रेंज के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और ग्राहक जल्द ही कंपनी की वेबसाइट पर किसी भी वाहन को ऑनलाइन बुक कर सकेंगे. कंपनी का कहना है कि पूरी रेंज FAME II पॉलिसी का अनुपालन करती है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो एनिग्मा का ये धांसू स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Hero का ये स्कूटर नहीं जैकपॉट है, ताबड़तोड़ माइलेज, और कीमत 70 हजार से भी कम, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story