Driving licence के बिना भी अब नहीं होगा चालान, फिजिकल कॉपी की जरूरत नहीं

 
Driving licence के बिना भी अब नहीं होगा चालान, फिजिकल कॉपी की जरूरत नहीं

अपने driving licence और सारे documents को रखें स्मार्टफोन में, अब फिजिकल कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपको अपने जरूरी documents खोने का डर लगता है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बिंदास अपनी गाड़ी से घूम सकते हैं आपका चालान आपका ही स्मार्टफोन बचाएगा क्योंकि अब आप बहुत ही आसानी से आप अपने 'driving licence' को अपने स्मार्टफोन में रख सकते हैं।

तकनीकी दौर में कागजों का पुलिंदा लेकर घूमना किसी को पसंद नहीं, मगर सभी के पास स्मार्टफोन होता है और स्मार्टफोन के होते हुए अब कई काम बहुत आसानी से हो जाते हैं जैसे अब आप अपने 'driving licence' की सॉफ्ट कॉपी को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं जो हर जगह पर वैलिड होगा।

WhatsApp Group Join Now
Driving licence के बिना भी अब नहीं होगा चालान, फिजिकल कॉपी की जरूरत नहीं
image-credit: pixabay.com

Driving licence की सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड कैसे करें

सरकार आपकी सॉफ्ट कॉपी को भी समान अनुमति देती है, आप DigiLocker या mParivahan App की मदद से अपने डिटेल्स को सबमिट करने के बाद अपना 'driving licence' स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं मगर इसके लिए DigiLocker Site पर आपका अकाउंट होना अनिवार्य है, आप अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के जरिए अपना अकाउंट रजिस्टर कर सकते हैं

Driving licence के बिना भी अब नहीं होगा चालान, फिजिकल कॉपी की जरूरत नहीं
image-credit: digilocker.gov.in
  • सबसे पहले DigiLocker पर अपने यूजरनेम या सिक्स-डिजिट पिन से साइन-इन करें।
  • साइन-इन करने के बाद आपको Get Issued Documents बटन पर क्लिक करना है।
  • सर्च बार में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सर्च करना करें।
  • अपने स्टेट का चुनाव करना है, हालाँकि आप यहाँ ऑल स्टेट्स ऑप्शन का भी चुनाव कर सकते हैं।
  • अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर करने के बाद Get Document बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद DigiLocker की ओर से आपके ड्राइविंग लाइसेंस को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से फेच किया जायेगा।
  • इस प्रोसेस के बाद आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को Issued Documents लिस्ट में जाकर देख सकते हैं। 
  • अब आप अपने 'driving licence' की PDF कॉपी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

अगर आप अपने डाक्यूमेंट्स और जानकारियां DigiLocker की साईट पर शेयर करना नहीं चाहते तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर mParivahan App पर भी अपने 'driving licence' को डाउनलोड कर सकते हैं।

Driving licence के बिना भी अब नहीं होगा चालान, फिजिकल कॉपी की जरूरत नहीं
image-credit: googleplaystore/mparivahan

साल 2018 में सरकार की ओर से एक एडवाइजरी सभी राज्यों को दी गई थी कि वह DigiLocker और mParivahan App में स्टोर किये गए Driving License और व्हीकल रजिस्ट्रेशन को एक्सेप्ट करें। यह इसलिए भी किया गया था क्योंकि आप अपने साथ अपने फिजिकल ड्राइविंग लाइसेंस को ले जाने से बच जाए और आपका ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन यानी RC हमेशा अपने साथ अपने स्मार्टफोन में ही रहे।

यह भी पढ़ें: 5G से Network होगा सुपरफास्ट, 'Telecom Company' ट्रायल के लिए तैयार

Tags

Share this story