110 किमी रेंज के साथ लॉन्च हुई ये शानदार electric bike, धांसू फीचर्स से है लैस, अभी जानें कीमत

 
110 किमी रेंज के साथ लॉन्च हुई ये शानदार electric bike, धांसू फीचर्स से है लैस, अभी जानें कीमत

भारतीय बाजर में एक electric bike ने दस्तक दी है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Evitric motors ने हालही में भारतीय मार्केट में अपनी एक धांसू electric bike को पेश किया है. जिसे देख लोग काफी हैरान हो गए हैं. क्योंकि इसके फीचर्स किसी लग्जरी बाइक से भी धांसू हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 1.67 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही कंपनी आपको इस बाइक को खरीदने के लिए एक बेहतरीन फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध करा रही है.

ऐसी है ये धांसू electric bike

आपको बता दें कि Evitric के पोर्टफोलियो में पहले से ही तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर AXIS, RIDE और MIGHTY हैं. इन व्हीकल्स को 22 राज्यों में 125 टचप्वाइंट के नेटवर्क के जरिए बेचा जा रहा है.

110 किमी रेंज के साथ लॉन्च हुई ये शानदार electric bike, धांसू फीचर्स से है लैस, अभी जानें कीमत
Image Credit- Evitric

ईवीट्रिक राइज में 2000 वाट BLDC मोटर और 70v/40ah लिथियम-आयन बैटरी दी गई है. ये ई-बाइक 10amp माइक्रो चार्जर के साथ चार घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है जो ऑटो कट फीचर के साथ आता है. ईवीट्रिक मोटर्स के मालिक मनोज पाटिल ने कहा कि हम अपनी पहली Make In India electric bike लाने के लिए एक्साइटेड हैं.

WhatsApp Group Join Now

ईवीट्रिक मोटर्स पुणे की ऑटोमेशन कंपनी PAPL का एक हिस्सा है. PAPL ने पिछले जुलाई में इलेक्ट्रिक ऑटो सेक्टर में कदम रखा और कारोबार में 100 करोड़ रुपए का निवेश करने और इलेक्ट्रिक स्कूटर, साइकिल, बाइक और थ्री-व्हीलर को लॉन्च करने का प्लान बनाया है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक लेने कि सोच रहे हैं तो ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: TVS के इस ऑफर ने मार्केट में मचा दिया गर्दा, मात्र 20 हजार में मिल जाएगा ये धांसू स्कूटर, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story