ये है देश का सबसे सस्ता electric scooter, कीमत है मात्र 40 हजार, लेकिन फीचर्स में है सबका बाप, जानें फुल डिटेल्स
मार्केट में अब सबसे सस्ता electric scooter लॉन्च हो गया है. जिसे देख आप भी खुशी से झूम उठेंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि इस बेहतरीन electric scooter कि एक्स शोरुम कीमत मात्र 40 हजार रुपए रखी गई है. साथ ही इसके रेंज कि बात करें तो आप इसे महज 1 मिनट के चार्ज में 80 से ज्यादा किमी कि सैर कर सकते हैं. साथ ही कंपनी ने इसमें और भी धांसू फीचर्स दिए हैं. जिससे आप एक शानदार बाइक को भी भूल जाएंगे. देश में बढ़ते ईंधन के दाम से सभी लोग परेशान हैं. इसी को देखते हुए अब कई कंपनियां देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण कर रही है. कुछ मंहगी तो कुछ बेहद ही सस्ती कीमत पर आपको एक शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियां उपलब्ध करा रही हैं.
ऐसा है ये बेहतरीन electric scooter
आपको बता दें कि देश में ऐसे कई electric scooter मौजूद हैं जो आपको बेहद ही कम कीमत पर मिल सकते हैं. साथ ही इसकी रेंज भी बहुत ही धांसू मिलेगी. आपको बता दें कि इनमें से कुछ electric scooter को खरीदने के लिए कंपनी आपको एक शानदार फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध करा रही है. इसमें पहला मॉडल है Ampere V48 जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 38,719 रुपए और जिसकी रेंज 45 km है. इसके लिए चार्जिंग टाईम 8 से 10 घंटा है इसके मॉडल में आपको सेल्फ स्टार्ट मिलेगा. इसमें मॉडल है Evolet Pony जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 39,499 रुपए और जिसकी रेंज 60 km इसके लिए चार्जिंग टाईम 5 से 6 घंटा है इसके मॉडल में आपको सेल्फ स्टार्ट के साथ साथ शानदार लूक मिलेगा.
इसमें मॉडल है Evolet Polo एक्स शोरूम प्राइस 44,499 रुपए और जिसकी रेंज 55 से 60 km इसके लिए चार्जिंग टाईम 5 से 6 घंटे है इस मॉडल में भी आपको सेल्फ स्टार्ट के साथ साथ बढ़िया लूक मिलेगा.
इसमें मॉडल है Ampere Reo एक्स शोरूम प्राइस 40,699 रुपए और रेंज 45 से 55 km इसके लिए चार्जिंग टाईम 5 से 6 घंटे है. इसमें मॉडल है Bounce Infinity E1 एक्स शोरूम प्राइस 45,099 रुपए और रेंज 83 km चार्जिंग टाईम 4 घंटा है और इसकी स्पीड 65 km है.
यह भी पढ़ें: Hero की ये धांसू बाइक देती है शानदार माईलेज, स्टाइलिश लुक के साथ हैं गजब के फीचर्स, कीमत है मात्र इतनी