किसान सुशील ने लॉकडाउन में घर बैठे तैयार कर दी इलेक्ट्रिक कार, समय नहीं किया बेकार

 
किसान सुशील ने लॉकडाउन में घर बैठे तैयार कर दी इलेक्ट्रिक कार, समय नहीं किया बेकार

Electric Car: कहते हैं कि सीखने की और कुछ नया करने की कोई उम्र नहीं होती है. वहीं समय का सद्उपयोग करना तो कोई ओडिश के मयूरभंज के रहने वाले किसान सुशील अग्रवाल (Susheel Agrawal) से सीखे. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन में जहां लोगों को टाइम काटना भारी पड़ रहा था वहीं किसान सुशील ने घर बैठे एक चार पहियों वाला इलेक्ट्रिक वाहन तैयार कर दिया. जिसकी चर्चा दूर-दूर तक हो रही है. आइए बताते हैं क्या खास है इस इलेक्ट्रिक वाहन में...

भारत में कोरोना ने दस्तक दी तो पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया, इस दौरान लोग घर से बाहर भी नहीं निकल सके. लोगों को घर में कैद रहना पड़ा, तभी घर में रहते हुए किसान सुशील अग्रवाल ने सोचा कि लॉकडाउन (Lockdown) हटने के बाद ईंधन की कीमतों में तेजी आ जाएगाी, इसलिए उन्होंने इलेक्ट्रिक कार बनाने का फैसला ले लिया. अब जब पैट्रोल के दाम बढ़े हैं तो इस इलेक्ट्रिक वाहन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

देशी जुगाड़ से तैयार किया गया है इलेक्ट्रिक वाहन

किसान सुशील अग्रवाल ने इस वाहन को एक इलेक्ट्रिक कार का रूप देकर तैयार किया है, जिसमें 850 वॉट मोटर, 100 Ah/ 54 Volts की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक वाहन देशी जुगाड़ से तैयार किया गया है जो कि फुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक चल सकता है.

8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है बैट्री

सुशील अग्रवाल (Susheel Agrawal) ने बताया कि इस वाहन की बैट्री करीब 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. हालांकि उन्होंने इस बात को भी साफ कर दिया है कि इस वाहन में प्रयोग होने वाली बैट्री थोड़ा धीरे चार्ज होती है, लेकिन उन्होंने यह भी बताया है कि इस बैट्री की लाइफ 10 साल की है.

वाहन के निर्माता सुशील अग्रवाल (Susheel Agrawal) ने बताया कि इस वाहन को तैयार करने के लिए उन्होंने लॉकडाउन में ही काम शुरू कर दिया था. हालांकि उन्होंने यहा भी बताया कि दो अन्य मैकनिक और एक दोस्त की मदद से इस कार को उन्होंने तैयार किया है. वह अपने घर पर ही मोटर बाइंडिंग, इलेक्ट्रिकल फिटिंग और चेसिस वर्क का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: Tata Motors ने ट्रकों की नई अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज रेंज की दिखाई झलक, जानें क्या है खास

Tags

Share this story