Flying Bike: जल्द आ रही उड़ने वाली बाइक, बेहतरीन फीचर्स के साथ बेहद स्टाइलिश होगा लुक
Flying Bike: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन बाइक्स मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जो उड़ने में भी सक्षम है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि AERWINS Technologies ने हालही में अपना बेहतरीन फ्लाइंग बाइक XTURISMO Hoverbike को मार्केट में पेश किया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर भी देखने को मिलेंगे.
XTURISMO Hoverbike Flying Bike
अब आपको बता दें कि ये Star Wars से प्रेरित मॉडल है और ड्रीम एयर मोबिलिटी की हवा में उड़ान भरने वाली बाइक है. ये 228hp गैस चलने वाली Kawasaki motor से लैस 2 लार्ज सेंट्रल्स रोटर्स के साथ काम करती है. कंपनी का मेन मोटीव साइंस फिक्शन को लाइफ में लाना है. कंपनी लोगो को एक ऐसी दुनिया की कल्पना कराना चाहती जहां इंसानों का आसमान पर स्वतंत्र शासन हो. ऐसे में इस बाइक के आने से इंसान अपनी लाइफ में खुलकर आसमान का सफर कर पाएगा.
Flying Bike XTURISMO Hoverbike Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने फिलहाल इस बाइक को लॉन्च नहीं किया है. लेकिन इस बाइक को कंपनी 4.4 करोड़ रुपए की शुरूआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में उतारेगी. हालांकि कंपनी की इस बाइक का भारतीय मार्केट में लॉन्च होने पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया है. लेकिन अगर ये बाइक देश में आती है तो लोगों को भीड-भाड़ जगहों पर आसानी से निजात मिल जाएगा. साथ ही इस बाइक में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: Harley Davidson Bike दमदार इंजन के साथ Royal Enfield की बैंड बजाने आ रही नई बाइक, बेहतरीन मिलेंगे फीचर्स