मार्केट में लॉन्च हुई उड़ने वाली car, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत है मात्र इतनी, जल्दी देखें इस धांसू गाड़ी के फुल डिटेल्स

भारतीय बाजार में एक ऐसी बेहतरीन car लॉन्च हो गई है. जो बड़ी आसानी से उड़ सकती है. जी हां आज हम आपको एक ऐसी ही गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो सड़कों पर चलने के साथ ही आसमान में उड़ भी सकती है. दरअसल आपको बता दें कि Samson Sky एक अमेरिकन कंपनी है जो बहुत ही जल्द एक उड़ने वाली car लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इस कार कि कीमत भी काफी कम होगी. एक्सपर्ट्स कि मानें तो इस कार को कंपनी करीब 1.85 लाख रुपए कि एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च कर सकती है.
ऐसी होगी ये उड़ने वाली car
आपको बता दें कि खास बात है कि यह एक कार भी है और एक प्लेन भी. लिखित में इस व्हीकल को अमेरिका में थ्री-व्हील मोटरसाइकिल बताया गया है, जो उड़ती भी है. इसमें एक चालक और एक पैसेंजर बैठ सकता है. यह सड़क पर भी चलेगी और उड़ भी सकेगी. टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए रनवे की जरूरत पड़ती है.

Switchblade flying car के मालिकों को एविएशन और कार ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है. उन्हें फ्लाइट एग्जामिनर से मेडिकल कराना होगा और अपने विमान की मेंटेनेंस के लिए रिपेयर लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा. फ्लाइंग कार का इंश्योरेंस भी एक टेढ़ी खीर है.
वर्तमान समय में फ्लाइंग गाड़ियों के लिए कोई इंश्योरेंस मौजूद नहीं है. कंपनी का कहना है कि शुरुआत में यह गाड़ी चलाने वाले ग्राहकों को दो पॉलिसी लेनी होगी, जिनमें से एक हवाई यात्रा और दूसरी सड़क यात्रा के लिए होगी. इसीलिए बहुत ही जल्द ये धांसू car मार्केट में दस्तक देने जा रही है.
यह भी पढ़ें: इस बेहतरीन Car में मिलेंगे धांसू फीचर्स, 10 से ज्यादा लोग बैठ उठा सकते हैं लंबे सफर का मजा, अभी जानें कीमत