Force Citiline: बड़ी फैमिली के लिए आ गई 10 सीटर वाली बड़ी कार, जानिए कीमत

 
Force Citiline: बड़ी फैमिली के लिए आ गई 10 सीटर वाली बड़ी कार, जानिए कीमत

Force Citiline: एक बड़ी फैमिली कार की जरूरत हर किसी को होती है. अगर आपको 7 या 8 सीटर कार में दिक्कत होती है तो इस 10 सीटर कार को आप खरीद सकते है. इन कारों का फायदा है कि इनमें आप बड़ी फैमिली को तो बैठा ही सकते हैं, साथ ही कमर्शियल यूज भी कर पाएंगे. मारुति से लेकर महिंद्रा और टोयोटा तक, इस सेगमेंट में अपनी कारों की बिक्री करती हैं. मारुति से लेकर महिंद्रा और टोयोटा तक, इस सेगमेंट में अपनी कारों की बिक्री करती हैं. जहां आम तौर पर 7 सीटर कारें 3 पंक्तियों वाली होती हैं, वहीं फोर्स सिटिलाइन में सीट्स के लिए 4 पंक्तियां दी गई हैं.

इसमें ड्राइवर के अलावा 9 लोग बैठ सकते हैं. कार में सभी सीट्स फ्रंट फेसिंग हैं. इंडियन ऑटो मेकर ब्रांड फोर्स मोटर्स भारत में सिटीलाइन नाम से एक 10 सीटर कार को बेचती है. मार्केट में एक नई 10 सीटर कार आ गई है. इनमें आप बड़ी फैमिली को तो बैठा ही सकते हैं, साथ ही कमर्शियल यूज भी कर पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

Force Citiline की क्या है कीमत

फोर्स सिटिलाइन में सीट्स के लिए 4 पंक्तियां दी गई हैं. जहां पहली पंक्ति में 2 लोग, दूसरी में 3 लोग, तीसरी में 2 लोग और चौथी में 3 पैसेंजर बैठ सकते हैं. इसकी कीमत 17.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. चार्जिंग के लिए 12 वोल्ट का पावर सॉकेट और पावर स्टियरिंग दिया गया है. इसमें 4 पावर विंडोज मिल जाती हैं, जिसके कंट्रोल सेंटर कंसोल में दिए गए हैं.

Force Citiline: बड़ी फैमिली के लिए आ गई 10 सीटर वाली बड़ी कार, जानिए कीमत
Force Citiline

कंपनी का दावा है कि इसमें सभी के लिए सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ लेगरूम, हेडरूम, एल्बोरूम और शोल्डर रूम मिलता है. इसमें 2596cc का इंजन मिलता है, जो 90hp और 250hp का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें लॉक होने वाला ग्लव बॉक्स, 4 एसी वेंट्स, और मैनुअल AC कंट्रोल्स दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Ola, Rapido और Uber बाइक टैक्सी पर दिल्ली सरकार ने लगाया बैन, साथ ही लग सकता है भारी जुर्माना

Tags

Share this story