Force Citiline: 7 सीटर कार भूल जाओ, ये दमदार 10 सीटर कार फैमली के लिए है बेस्ट, कीमत है इतनी

Force Citiline: Force Motors अपनी फेमश कार गुरखा के लिए काफी जानी जाती है. लेकिन कंपनी की एक और दमदार गाड़ी उपलब्ध है जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल Force Citiline कंपनी की सबसे बेहतरीन 10 सीटर कार मानी जाती है. इस कार में आपको बेहद ही तगड़ा पॉवरट्रेन देखने को मिल जाता है. वहीं ये कार 7 सीटर कार्स के मुकाबले भी काफी ज्यादा कंफर्टेबल मानी जाती है. फोर्स गुरखा (Gurkha) से भी ये कार कई मायनों में जबरदस्त है. 10 सीटर लेआउट के साथ ही इस कार की डिमांड भी काफी ज्यादा रहती है.
Force Citiline Dimension and Engine
Force Citiline के डॉयमेंशन और इंजन की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस कार की लंबाई करीब 5120 एमएम दी है, वहीं इसकी चौड़ाई और ऊंचाई करीब 1818 एमएम और 2027 एमएम दी गई है. अब पॉवरट्रेन को देखें तो कंपनी ने अपनी इस कार में तगड़ा इंजन दिया है. इसमें 2.6 लीटर डीजल इंजन प्रदान कराया गया है. ये इंजन 91 एचपी के अधिकतम पॉवर पर करीब 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
Force Citiline Features
इस धांसू 10 सीटर कार में बेहतरीन और एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. इसमें आपको सेंट्रल लॉकिंग पावर विंडो, रियर पार्किंग सेंसर, फोल्डिंग-टाइप लास्ट-रो सीट और बॉटल होल्डर जैसे कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं.
Force Citiline Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 15.94 लाख रुपए रखी है. इसीलिए अगर आप भी कोई बड़ी कार अपनी फैमली के लिए खरीदना चाहते हैं तो फोर्स मोटर्स की ये शानदार कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Mahindra Thar Offer होली पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, पूरे 1 लाख रुपए की बचत! जानें खूबी