पहाड़ों पर भी आपको साथ नहीं छोड़ेगी ये धांसू offroad car, दमदार इंजन के साथ ही मिलते हैं गजब के फीचर्स, अभी जानें कीमत भी है मात्र इतनी
भारतीय बाजार में एक ऐसी offroad car मौजूद है जो आपका साथ पहाड़ों पर भी देती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Force Gurkha देश कि सबसे शानदार offroad car मानी जाती है. इस कार में कंपनी ने एक जानदार इंजन उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Force Gurkha कि एक्स शोरुम कीमत करीब 15 लाख रुपए है. साथ ही इस कार को आप किसी भी रोड पर दौडा सकते हैं. इसीलिए अगर आप भी किसी offroad car लेने का मूड बना रहे हैं तो ये कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
इन धांसू फीचर्स से लैस है ये offroad car
आपको बता दें कि Force Gurkha कंपनी की लोकप्रिय ऑफ रोड एसयूवी है जिसके सिर्फ एक वेरिएंट को भारतीय बाजार में कंपनी ने पेश किया है. इस एसयूवी में कंपनी के द्वारा 2596 सीसी का 2.6 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है. यह इंजन 90 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव पावरट्रेन उप्लब्ध कराती है. इसमे कंपनी ऑफ रोडिंग के लिए कंपनी पॉवरफुल इंजन उप्लब्ध कराती है. इस बेहतरीन offroad car में कंपनी के द्वारा कई आधुनिक फीचर्स उप्लब्ध कराए गए हैं. जिनमे 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, 4 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, जैसे फीचर्स शामिल हैं.
यह कंपनी की बहुत पॉपुलर एसयूवी है जिसे कंपनी ने बहुत मजबूत बनाया है. इसे बेहतरीन प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. इसमे बेहतर ब्रेकिंग के साथ ही ज्यादा स्पेस और सस्पेंशन उप्लब्ध कराया गया है. इसकी शुरूआती किमत कंपनी ने 14,49,000 रखी है.