टैंक जैसी मजबूती और स्टाइलिश लुक के साथ Ford की ये शानदार ऑफरोड कार देश में हो सकती है लॉन्च, जानें डिटेल्स

 
टैंक जैसी मजबूती और स्टाइलिश लुक के साथ Ford की ये शानदार ऑफरोड कार देश में हो सकती है लॉन्च, जानें डिटेल्स

Ford की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फोर्ड अपनी एक बेहतरीन कार को भारतीय मार्केट में भी उतारने का प्लान बना रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि फोर्ड अपनी नई कार Bronoco को जल्द ही भारतीय मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इस कार में टैंक जैसी मजबूती भी देखने को मिल सकती है.

Ford Bronoco

आपको बता दें कि इस कार में 37-इंच के व्हील्स दिए गए हैं, जो किसी भी मौजूदा एसयूवी में सबसे बड़े है. ब्रोंको रैप्टर भी 13.1 इंच के न्यूनतम ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ चलता है, जो बेस फोर-डोर मॉडल से 4.8 इंच अधिक है.

टैंक जैसी मजबूती और स्टाइलिश लुक के साथ Ford की ये शानदार ऑफरोड कार देश में हो सकती है लॉन्च, जानें डिटेल्स
Image Credit- Ford

Ford Bronoco Engine

अब आपको बता दें कि इस कार में कंपनी बेहद ही धांसू इंजन भी उपलब्ध करा सकती है. ब्रोंको रैप्टर 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी 6 इंजन से 10-स्पीड स्वचालित गियरबॉक्स से पावर प्राप्त करता है. इंजन 400 hp का अधिकतम आउटपुट देने की क्षमता रखता है. फोर्ड ब्रोंको रैप्टर को कार निर्माता का विशेष G.O.A.T Modes मिलता है.  इसका उद्देश्य ड्राइवरों को ऑफ-रोड बेहतर तरीके से नेविगेट करने में मदद करना है.

WhatsApp Group Join Now

Ford Bronoco Features

अब आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. इसमें सात ड्राइव मोड मिलते हैं, इसमें एक विशिष्ट रूप से ट्यून किया गया बाजा मोड भी शामिल है जो हाई-स्पीड डेजर्ट रन पर प्रदर्शन को अधिकतम करने के लिए टर्बो एंटी-लैग कैलिब्रेशन को एक्टीवेट करता है. ब्रोंको रैप्टर एसयूवी 12-इंच टचस्क्रीन, 360-डिग्री दृश्य के लिए बाहरी कैमरे, adaptive cruise control के साथ-साथ 10-स्पीकर बैंग और ओल्फ़सेन sound system जैसी सुविधाओं से लैस है. हालांकि कंपनी ने अभी भारत में इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है.

यह भी पढ़ें: Ford की ये धांसू स्पोर्ट्स कार जल्द मार्केट में देगी दस्तक, बेहद स्टाइलिश लुक के साथ एडवांस्ड होंगे फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story