Maruti Suzuki से लेकर Toyota तक इस साल इन बेहतरीन गाड़ियों ने मार्केट में मचाया धमाल, जानें कीमत

 
Maruti Suzuki से लेकर Toyota तक इस साल इन बेहतरीन गाड़ियों ने मार्केट में मचाया धमाल, जानें कीमत

Maruti Suzuki की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार गाड़ियों के बारे में जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि इस साल देश में कई शानदार MPV ने मार्केट में धमाल मचाया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि इस लिस्ट में Maruti Suzuki से लेकर Toyota तक की गाड़ियां मौजूद हैं.

Maruti Suzuki Ertiga

आपको बता दें कि Maruti Suzuki Ertiga को इस साल काफी ज्यादा पसंद किया गया है. जानकारी के मुताबिक साल की शुरूआत के बाद से अब तक इसकी कुल 121541 यूनिट्स की डिलीवरी की जा चुकी है. मारुति अर्टिगा पेट्रोल और सीएनजी के विकल्प के साथ भारतीय बाजार में मिलती है. एमपीवी के कुल नौ वैरिएंट बाजार में मिलते हैं जिनमें मैनुअल, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प भी शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now
Maruti Suzuki से लेकर Toyota तक इस साल इन बेहतरीन गाड़ियों ने मार्केट में मचाया धमाल, जानें कीमत
Image Credit- Maruti suzuki

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 8.41 लाख रुपए रखी है. अर्टिगा में प्रीमियम ड्यूल टोन इंटीरियर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, फ्रंट एसी, पावर विंडो, टोटल सीएनजी मोड टाइम, रिमोट की-लैस एंट्री, चार स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इंजन इमोबिलाइजर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर सीट, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Kia Carens

आपको बता दें कि Kia Motors की गाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल है. कंपनी की कैरंस सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है. इस एमपीवी में भी पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के ईंधन के इंजन के विकल्प मिलते हैं. पेट्रोल में स्मार्टस्ट्रीम टी-जीडीआई इंजन और स्मार्टस्ट्रीम जी1.5 इंजन का विकल्प मिलता है. वहीं डीजल में कंपनी की ओर से 1.5 सीआरडीआई वीजीटी इंजन का ऑप्शन मिलता है.

इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है. एमपीवी में मिलने वाले फीचर्स में 10.25इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेक्स्ट जनरेशन किआ कनेक्ट, बोस का प्रीमियम साउंड सिस्टमृ, केबिन सराउंड 64 कलर एंबिएंट मूड लाइटिंग, वायरस और बैक्टेरिया प्रोटेक्शन के साथ स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर दिया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू हो जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल अब तक इसकी कुल 59561 यूनिट्स की डिलीवरी हो चुकी है.

Toyota Innova Crysta

Maruti Suzuki से लेकर Toyota तक इस साल इन बेहतरीन गाड़ियों ने मार्केट में मचाया धमाल, जानें कीमत
Image Credit- Toyota

Toyota Innova Crysta कंपनी की सबसे धाकड़ गाडियों में से एक मानी जाती है. देश की सबसे बेहतरीन एमपीवी है टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा. इस एमपीवी की कीमत अन्य एमपीवी के मुकाबले ज्यादा थी लेकिन फिर भी यह काफी ज्यादा पसंद की जाती रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस साल अभी तक इसकी कुल 56533 यूनिट्स की बिक्री की. हालांकि कंपनी ने इसके नए मॉडल इनोवा हाईक्रॉस को भी पेश कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 15 लाख रुपए रखी है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की इस शानदार कार को देख आप भी रह जाएंगे हैरान, धांसू फीचर्स के साथ स्टाइलिश लुक के हो जाएंगे फैन

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story