Skoda Slavia से लेकर Mercedes S-Class तक, इस साल लॉन्च होगी ये धांसू सेडान कार

 
Skoda Slavia से लेकर Mercedes S-Class तक, इस साल लॉन्च होगी ये धांसू सेडान कार

वैसे तो भारतीय मार्केट में SUV कारों का क्रेज काफी ज्यादा है लेकिन फिर भी कुछ लोग सेडान गाङियों को इतना पसंद करते हैं कि उन्हें छोङना ही नहीं चाहते. सेडान कारें पसंद करने वाले के साल 2022 काफी खास रहने वाला है क्योंकि इस साल कई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी नई सेडान कारें भारत में लॉन्च करेगी. इनमें कुछ कारें बजट रेंज और कुछ कारें प्रिमियम रेंज की होगी. आइए जानते हैं कि इस साल कौनसी बेस्ट सेडान कारें भारत में लॉन्च होगी.

Skoda Slavia:

Skoda Slavia से लेकर Mercedes S-Class तक, इस साल लॉन्च होगी ये धांसू सेडान कार

Skoda Slavia एक बेस्ट फीचर वाली कार है जो इस साल 2022 में भारत में लॉन्च होगी. यह कार कंपनी के MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, और यह Rapid का अपग्रेड वर्जन होगी. Slavia दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. इसमें एक 1.0-लीटर का TSI टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 115 hp का पावर जनरेट करेगा. वहीं इसका दूसरा इंजन 1.5-लीटर का TSI टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 150 hp का पावर जनरेट करेगा. इस कार में कंपनी बेस्ट इन सेगमेंट वीलबेस देगी और इसकी कीमत 12 लाख रुपये से 15 लाख रूपये के बीच रहने की उम्मीद है. Skoda Slavia सेडान जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है.

WhatsApp Group Join Now

Honda City Hybrid:

Skoda Slavia से लेकर Mercedes S-Class तक, इस साल लॉन्च होगी ये धांसू सेडान कार
Image credit: honda

Honda City Hybrid भी जल्द ही लॉन्च होने वाली है क्योंकि यह कार मार्केट में अपना अलग ही दबदबा रखती है. Honda City Hybrid में 1.5-लीटर का Atkinson-Cycle पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 109hp की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा. हाइब्रिड सिस्टम होने के कारण ग्राहक Honda City Hybrid को EV मोड में चला सकेंगे. आने वाली City Hybrid में स्टैंडर्ड और एक स्पोर्टी RS वेरिएंट भी मिल सकता है. इस कार की कीमत 15 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है कंपनी City Hybrid को इस साल मिड में लॉन्च कर सकती है.

Toyota Camry Hybrid:

Skoda Slavia से लेकर Mercedes S-Class तक, इस साल लॉन्च होगी ये धांसू सेडान कार

Toyota Camry Hybrid एक प्रिमियम सेडान है जिसको पिछले साल ग्लोबली अपडेट किया था. Toyota की इस कार में 9-इंच का अपडेटेड टचस्क्रीन और अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. Toyota Camry में LED टेललैंप्स, नए बंपर और अलॉय व्हील दिए गए हैं. इंजन की बात करें तो Toyota की इस कार में 2.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है यह इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है इसका कम्बाइंड पावर आउटपुट 218hp दिया है. Toyota Camry Hybrid की कीमत 35 लाख रुपये से 40 लाख रुपये के बीच हो सकती है. Toyota की यह कार इस साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है.

Mercedes Maybach S-Class:

Skoda Slavia से लेकर Mercedes S-Class तक, इस साल लॉन्च होगी ये धांसू सेडान कार
Image Credit- Social Media

Mercedes भी अपनी नई S-Class सेडान को जल्द ही लॉन्च करने वाली है यह एक प्रिमियम सेडान कार है इस कार में कंपनी खास तरह की रियर सीट देगी जो मसाजर के साथ आ सकती है. इंजन की बात करें तो S-Class के S580 वैरिएंट में 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो इंजन दिया जाएगा. जो 500hp का पावर जनरेट करेगा. इस सेडान कार में एक S680 वैरिएंट भी मिलेगा जिसमें 6.0-लीटर का V12 इंजन दिया गया है जो 612hp की पावर जनरेट करता है. इस कार की कीमत के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि ये प्रिमियम सेडान कार जल्द ही भारत में लॉन्च होगी.

यह भी पढें: अपकमिंग Maruti Baleno इस दिन होगी लॉन्च, जानिए इसके धांसू फीचर्स

Tags

Share this story