मार्केट में आज family car तो बहुत हैं. लेकिन कम कीमत पर बेहतरीन माईलेज और फीचर्स मिलने वाली family car काफी कम हैं. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी धांसू family car के बारे में जो आपको बेहद ही कम कीमत पर ज्यादा स्पेस और जबरदस्त माईलेज देने में सक्षम है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये कार आपके बजट में भी रहेगी. जी हां दरअसल आज हम बात कर रहे हैं ऐसी ही कुछ धांसू family car के बारे में. जो आपके परिवार के लिए बेस्ट रहेंगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों का मेंटेनेंस भी काफी कम है. जिससे आपको डेली इसपे ध्यान देने की जरुरत नहीं है. बस एक बार ईंधन डलवाएं और घूमते रहें.
Maruti suzuki की बेस्ट family car

आपको बता दें कि Maruti Suzuki Celerio भारतीय बाजार में उप्लब्ध एक आकर्षक family car है. इसके अपडेटेड वर्जन को कंपनी ने बाजार में अभी हाल ही में पेश किया है. इस कार में कंपनी 1.0 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन उप्लब्ध कराती है. यह इंजन 998 सीसी का है और 67 पीएस की अधिकतम पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. कंपनी अपनी इस कार में लगाए गए इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर करती है.
इसके पेट्रोल वैरिएंट में आपको 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है और सीएनजी में 35.6 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज मिल जाता है. Maruti Suzuki Celerio को कंपनी के द्वारा 5.25 लाख की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में पेश किया गया है.
Tata Tiago

Tata Tiago भारतीय बाजार में उप्लब्ध एक आकर्षक कार है. टाटा की ये family car लोगों को काफी पसंद आती है. इस कार में कंपनी 1.2 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन उप्लब्ध कराती है. यह इंजन 1199 सीसी का है और 86 पीएस की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. कंपनी अपनी इस कार में लगाए गए इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन ऑफर करती है.
इसके पेट्रोल वैरिएंट में आपको 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. Tata Tiago को कंपनी के द्वारा 5.38 लाख की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में पेश किया गया है.