फ्यूल कि टेंशन खत्म, अब 50 रुपए में 1000 किमी कि सैर काराएगी ये बेहतरीन cycle, झटपट हो जाती है चार्ज, अभी जानें इसकी कीमत

 
फ्यूल कि टेंशन खत्म, अब 50 रुपए में 1000 किमी कि सैर काराएगी ये बेहतरीन cycle, झटपट हो जाती है चार्ज, अभी जानें इसकी कीमत

अब आपको शहर में चलने के लिए फ्यूल कि टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी. अब मार्केट में ऐसी cycle लॉन्च हो गई है. जो आपको मात्र 50 रुपए के खर्च में करीब 1000 किमी तक कि सैर करा सकती है. जी हां, ये धांसू इलेक्ट्रिक cycle किसी भी बाइक से कम नहीं है. इसके साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत भी कफी कम रखी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शानदार इलेक्ट्रिक cycle को चार्ज करने के लिए ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. ये साइकिल आपके फोन जितने समय में फुल चार्ज हो जाएगी.

इतनी है इस cycle कीमत

दरहसल आपको बता दें कि पुणे स्थित Nexzu Mobility एक स्टार्टअप है. जो देश में ई-साईकल बनाने का काम करती है. इस स्टार्टअप को 2015 में Atulya Mittal ने शुरू किया था. अतुल्य कहते हैं आज के हालात को देखते हुए इलेक्ट्रिक cycle या scooter बचत का सौदा है. 10 रूपये की बिजली से चार्ज करके उनकी cycle 150 किलोमीटर और स्कूटर 45 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. कंपनी की ये साइकिल और स्कूटर पूरी तरह से मेड इन इंडिया हैं. ये साइकिल बेहद हल्की है और इसमें पुर्जे भी बेहद कम लगे हैं.

WhatsApp Group Join Now
फ्यूल कि टेंशन खत्म, अब 50 रुपए में 1000 किमी कि सैर काराएगी ये बेहतरीन cycle, झटपट हो जाती है चार्ज, अभी जानें इसकी कीमत
Image Credit- Nexzu

ऐसे में इसकी साफ-सफाई और मेंटेनेंस का ख़र्च भी बेहद कम है. नेक्सजू मोबिलिटी की ये साइकिल फिलहाल दो प्रकार में उपलब्ध है. पहला Rompus और दूसरा Roadlark है. यदि हम इसकी क़ीमत की बात करें तो इसकी सबसे कम क़ीमत करीब 31 हजार रुपए है. जबकि दूसरी Roadlark साइकिल की क़ीमत आपको लगभग 42 हजार रुपए कि मिलेगी.

ये हैं धांसू फीचर्स

ये कंपनी देश के महाराष्ट्र राज्य के नज़दीक पुणे में स्थित हैं. और यहीं इनकी साइकिल का निर्माण होता है. इस साइकिल में 36V, 250 WUB HUB ब्रशलेस DC मोटर दिया गया है. जो कि किसी मोटरसाइकिल के बराबर ताकत देता है. साथ ही मोटर को पावर देने के लिए 36V, 5.2 MAh की बैटरी दी गई है. अब ऐसे में आपको बाइक या किसी स्कूटर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. अगर ये साइकिल देश में सफलता प्राप्त करती हैं. तो मार्केट में इस सेगमेंट में काफी बदलाव भी देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: नई Tata Nexon EV Max को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, पहली बार देखने को मिलेंगे ये यूनिक फीचर्स, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story