150KM की रेंज के साथ इस शानदार electric car ने Tata Nano की भी बजा दी बैंड, जानें कितनी है कीमत
भारतीय मार्केट में कई धांसू electric car मौजूद हैं जिन्हें देश के नागरिक काफी पसंद भी करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि चीन की कार निर्माता कंपनी Geeley ने हालही में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Panda Mini EV को लॉन्च किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये कार टाटा नैनो से भी छोटी है.
Panda electric car Battery
आपको बता दें कि Panda Mini electric car में एक 30kw का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जिसे एक LFP बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है, लेकिन इस बैटरी की क्षमता की जानकारी नहीं दी गई है. कंपनी के अनुसार इसे फुल चार्ज करके 150km तक चलाया जा सकता है. इस कार में केवल 2-डोर दिए गए हैं, लेकिन इसमें चार लोग बैठ सकते हैं.
Panda Mini EV Interior
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी बेहतरीन इंटीरियर भी उपलब्ध कराया है. पांडा मिनी EV के इंटिरियर में बाहर के थीम से मिलता जुलता डैशबोर्ड दिया गया है. इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, नीचे की तरफ एसी विंग्स, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कई कंट्रोल स्विच आदि फीचर्स दिए गए हैं. इसका व्हीलबेस 2.01 मीटर, लंबाई 3m और चौड़ाई 1.5m है.
Panda Mini EV Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 5 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने करीब 150 किमी तक की बेहतरीन रेंज भी उपलब्ध कराई है.
यह भी पढ़ें: इस electric car में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले, बेहतरीन इंटीरियर के साथ इतनी होगी कीमत, जानें डिटेल्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट