पैट्रोल डीजल से मिलेगा छुटकारा, Maruti Suzuki की गाड़ीयां चलेंगी अब इस सस्ते फ्यूल से, कंपनी ने कर दी घोषणा, जानें इस नए ईंधन के बारे में
Maruti Suzuki कि गाड़ीयां अब ऐसे फ्यूल से चलेंगी जो काफी सस्ता है. जी हां ये पैट्रोल-डीजल नहीं है और ना ही ये इलेक्ट्रिक या सीएनजी है. दरहसल ये सस्ता फ्यूल है इथेनॉल. आज कल ईंधन के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम आदमी का जीना मुशकिल हो चुका है. इसके साथ ही लोगों के पास इलेक्ट्रिक वाहन का ऑप्शन तो होता है. लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन मंहगे होने के कारण हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर सकता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहें हैं ऐसे सस्ते फ्यूल के बारे में जो मारुति सुजुकी की गाड़ीयों में इस्तेमाल होने वाली हैं.
ये सस्ता फ्यूल यूज करेगी Maruti suzuki
दरहसल आपको बता दें कि Maruti suzuki ने इस बात कि पुष्टी की है कि वह आगे आने वाले सालों में अपनी गाड़ीयों में अब इथेनॉल का प्रयोग करेगी. इस खबर की पुष्टि के बाद हम कह सकते हैं कि पेट्रोल और CNG के साथ फ्लेक्स ईंधन जल्द ही Maruti Suzuki का तीसरा वैकल्पिक ईंधन होगा. मौजूदा समय की बात करें तो इस समय की कारें मौजूदा इंजन सेटिंग्स के साथ 5 से 10 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण वाले ईंधन के साथ चल सकती हैं.
Maruti Suzuki ने आश्वासन दिया है कि E20 शिफ्ट केवल एक छोटे से अंतर से कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. ईंधन अर्थव्यवस्था में एक अंतर से गिरावट की उम्मीद है. लेकिन सरकार मिश्रित ईंधन पर टैक्स कम करने की योजना बना रही है. चूंकि इथेनॉल स्थानीय रूप से कच्चे माल से बनाया जाता है. इसलिए कोई आयात परेशानी नहीं होगी और उम्मीद की जा सकती है कि इसकी कीमत पेट्रोल से कम होनी चाहिए.
सरकार भी ला रही योजना
भारत सरकार की योजना साल 2025 तक सभी कारों को E20 ब्लेंड के अनुकूल बनाने की है. इसलिए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki को सबसे पहले E20 कारों को लाना चाहिए. आपको बता दें कि बीते साल ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने खुलासा किया था कि सरकार जल्द ही कार निर्माताओं से अपने पोर्टफोलियो में फ्लेक्स ईंधन से चलने वाले इंजन पेश करने को लेकर एक आदेश के तौर पर पारित करने जा रही है. सरकार का अंतिम उद्देश्य शुद्ध इथेनॉल है. जिसमें फ्लेक्स-फ्यूल वाहन चलने में सक्षम हैं.
यह भी देखें: अभी घर ले आएं Honda कि ये 125 सीसी बाइक, कीमत है आपके जेब में रखे फोन से भी कम, जल्दी देखें इस शानदार ऑफर के बारे में