Harley Davidson Anniversary: 120 साल पूरे होने पर पेश किए 6 नए लिमिटेड एडिशन मॉडल, देखें डिटेल्स

 
Harley Davidson Anniversary: 120 साल पूरे होने पर पेश किए 6 नए लिमिटेड एडिशन मॉडल, देखें डिटेल्स

Harley Davidson Limited Edition Bikes: अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन इस साल अपनी 120वीं एनिवर्सरी मना रही है. इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने 6 नए लिमिटेड एडिशन बाइक को पेश किया है. कंपनी ने इस साल अपनी 2023 मोटरसाइकिल लाइनअप से पर्दा उठाया है. कंपनी के इस 120 साल उत्सव में  सीवीओ रोड ग्लाइड लिमिटेड एनिवर्सरी मॉडल और एक्सक्लूसिव 120वीं एनिवर्सरी मेमोरियल पेंट स्कीम, फिनिश और डिटेल वाली छह नए लिमिटेड एडिशन वाली बाइक शामिल हैं.

कौन से मॉडल हैं शामिल

हार्ले डेविडसन के 2023 मॉडल लाइनअप में एक नई हार्ले-डेविडसन ब्रेकआउट क्रूजर मॉडल, नई नाइटस्टर स्पेशल मिडिलवेट मोटरसाइकिल, रोड ग्लाइड 3 ट्राइक मॉडल, एक रेस्टलेड और ब्लैक-आउट फ़्रीव्हीलर ट्राइक मॉडल को शामिल किया है. 

120 वां एनिवर्सरी मॉडल

नए एनिवर्सरी मॉडल में सीवीओ रोड ग्लाइड में एनिवर्सरी ब्लैक बेस कोट के ऊपर हेयरलूम रेड पैनल दिए गए हैं. इन सभी मॉडल्स में शाइनी रेड पिनस्ट्रिप, हाथ से बनाए गए गोल्ड पेंट स्कैलप डिजाइन और गोल्ड-प्लेटेड टैंक मेडेलियन भी देखने को मिलेगा. ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन के लिए इस बाइक के केवल 1,500 यूनिट्स को बनाया जाएगा. इन सभी बाइक के टैंक कंसोल पर लेजर- डिजाइन के साथ सीरियल नंबर भी लिखा होगा. 

WhatsApp Group Join Now

मिलेगा नया पेंट स्कीम

120 वें एनिवर्सरी मॉडल के तहत 6 लिमिटेड एडिशन बाइक मॉडल्स को नए डिजाइन डिटेल्स और कलर कॉम्बिनेशन के एडजस्टमेंट के साथ एक अलग और नए पेंट स्कीम में पेश किया जाएगा, यह डिजाइन हार्ले-डेविडसन के शुरुआती मोटरसाइकिलों से प्रेरित है. 

किस मॉडल के कितने यूनिट्स

लिमिटेड एनिवर्सरी मॉडल के साथ अल्ट्रा को ग्लोबल लेवल पर 1,300 यूनिट, ट्राई ग्लाइड अल्ट्रा एनिवर्सरी के 1,100 यूनिट, स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल एनिवर्सरी के 1,600 यूनिट, रोड ग्लाइड स्पेशल एनिवर्सरी के 1,600 यूनिट, फैट बॉय 114 एनिवर्सरी के 3,000 यूनिट, विरासत क्लासिक 114 एनिवर्सरी के 1,700 यूनिट्स ही बनाए जाएंगे. 

फीचर्स

फैट बॉय, फैट बॉब, ब्रेकआउट, लो राइडर एस मॉडल के लिए इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल एक स्टैंडर्ड फीचर होगा, और लो राइडर एसटी, हेरिटेज क्लासिक और स्पोर्ट ग्लाइड मॉडल अपने रेगुलर मॉडल की तरह ही होंगे.
ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को ब्रेकआउट, लो राइडर एस और लो राइडर एसटी मॉडल के लिए एक नए विकल्प के तौर पर दिया जाएगा. जिसे एक स्विच से ऑन या ऑफ किया जा सकता है.

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V2 को टक्कर देती है हार्ले डेविडसन नाइटस्टर 

डुकाटी Multistrada V2 में 937 cc एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 114.5 PS की अधिकतम पावर और 94 Nm का टोर्क जेनरेट करता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 20 लीटर है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 16.05 लाख रुपये  से लेकर 18.32 लाख है.

इसे भी पढ़े: Tata Car Price Hike: अब कार खरीदने के लिए करनी पड़ेगी जेब ढीली, जानिए कौन सी कार हुई कितनी महंगी

Tags

Share this story