Harley Davidson की सबसे सस्ती बाइक की बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास

Harley Davidson X440: Harley Davidson जल्द ही अपनी एक बेहतरीन बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक में तगड़ा इंजन और शानदार सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी अगले महीने अपनी बेहद सस्ती बाइक Harley Davidson X440 को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. साथ ही कंपनी ने अपनी इस बाइक कि बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे आप महज 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर आसानी से बुक कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक रॉयल एनफिल्ड (Royal Enfield) बाइक को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
Harley Davidson X440 Features
आपको बता दें कि इस बाइक को 3 जुलाई 2023 में बाजार में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इसमें बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें आपको यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, गैस-चार्ज्ड डुअल शॉक एब्जॉर्बर, ड्युअल-चैनल ABS, डिस्क ब्रेक जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
Harley Davidson X440 Engine
अब इस बाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी की इस बाइक में 440 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 35 बीएचपी और 40 एनएम का पॉवर पैदा करने में सक्षम होगा. साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा.
Harley Davidson X440 Price
कंपनी ने फिलहाल इस धांसू बाइक की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स के कयासों की मानें तो कंपनी इसे 2.5 से 3 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन बाइक खरीदना चाहते हैं तो हार्ले डेविडसन की आने वाली ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इसे खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है. जिसकी मदद से इसे आसान किस्तों में भी खरीदा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: मात्र 15 हजार में खरीदें 65 हजार वाली TVS Sport, जल्द देखें धमाकेदार ऑफर