Harley-Davidson X440: युवाओं के दिलों पर राज करने आ रही नई रोडस्टर बाइक, जानें फीचर्स और कीमत

Harley-Davidson X440: Harley-Davidson ने हालही में अपनी एक बेहतरीन रोडस्टर बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई बाइक Harley-Davidson X440 को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. इसके साथ ही इस बाइक में काफी दमदार इंजन भी देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान कराया गया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक देश के युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आ सकती है. साथ ही ये हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाई गई पहली बाइक है.
Harley-Davidson X440 Design
आपको बता दें कि Harley-Davidson X440 के फ्रंट में सर्कुलर हेडलैंप, स्क्वायरिश फ्यूल टैंक, अलॉय व्हील और रेक्टेंगुलर एलईडी टेल लैंप दिया गया है. साथ ही कंपनी इस बार रेट्रो थीम को नहीं चुन रही है. इसके बजाय, यह एक मॉडर्न रोडस्टर रुप में आ गई है. साथ ही बाइक के टायर एमआरएफ से लिए गए हैं.
Harley-Davidson X440 Engine
अब इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में एक ऑयल-कूल्ड, 440 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 30 बीएचपी का पावर 30 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. साथ ही इसमें बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दी गई हैं. इसमें डुअल-चैनल ABS भी होगा. सस्पेंशन के लिए आगे की ओर अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं.
Harley-Davidson X440 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस शानदार बाइक की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 2.5 से लेकर 3 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Hero XPulse 200 4V Harley Davidson के छक्के छुड़ाने आ गई नई ऑफरोड बाइक, जानें कीमत और फीचर्स