Harley Hero मिलकर बना रहे ये धाकड़ बाइक, गजब के लुक अब Royal Enfield की होगी बोलती बंद, फीचर्स बना देंगे दीवाना
Harley Davidson और Hero Motocorp की कई शानदार बाइक्स भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश के लोग काफी पसंद करते हैं. इसके साथ दोनों कंपनियां अपने अपने सेगमेंट में काफी धमाल मचा चुकी हैं. इसी कड़ी में अब आपको बता दें कि हीरो और हार्ले ने हालही में साझा समझौता किया है और दोनों मिलकर एक बेहतरीन बाइक पर काम कर रहे हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखन को मिल जाएगा. साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये बाइक रॉयल एनफिल्ड को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगी.
Harley Hero Bike
आपको बता दें कि यह मोटरसाइकिल Harley-Davidson 338R से मिलती-जुलती है, जिसे कुछ चुनिंदा बाजारों में हार्ले डेविडसन से लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है. एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी इस क्रूजर बाइक की स्टाइलिंग और फीचर्स पर लोगों की प्रतिक्रिया जानना चाहती थी.
दूसरी मोटरसाइकिल भी बिना बैज के एक यूनिट थी, जिसमें अग्रेसिव स्टाइल और कई फीचर्स के साथ एक सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा था. इसपर हीरो मोटोकॉर्प और डीलर्स ने विभिन्न प्राइस प्वाइंट और कंपीटीटर्स पर चर्चा की. इन्हें HD350 और HD500 कहा जाता है. यह भी जानकारी मिली है कि प्रोडक्ट मॉडल को 'X350' और 'X500' नाम से जाना जाएगा.
Harley Hero Bike Engine
अब आपको बता दें कि Harley के अप्रूवल डॉक्यूमेंट से पता चलता है कि 350cc बाइक की टॉप स्पीड लगभग 143 kmph होगी. वहीं उच्च क्षमता वाली मोटरसाइकिल 500cc के इंजन साथ 47bhp की पॉवर आउटपुट देती है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 160kmph होगी. हार्ले एचडी500 में चीनी बाइक के समान ब्रेक और सस्पेंशन मिलेगा. हालांकि ये बाइक आने वाले कुछ सालों में ही भारतीय मार्केट में दस्तक दे पाएगी.
यह भी पढ़ें: Harley Davidson की नई बाइक मार्केट में मचाएगी धमाल, शानदार फीचर्स के साथ BMW की बाइक भी हो जाएंगी फेल, जानें डिटेल्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट