Hyundai की Cars पर भारी-भरकम छूट!1.5 लाख रूपए तक का सीधा डिस्काउंट, ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा

 
Hyundai की Cars पर भारी-भरकम छूट!1.5 लाख रूपए तक का सीधा डिस्काउंट, ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा

Hyundai का डिस्काउंट ऑफर: दिसंबर के महीने में ज़्यादातर कार कंपनियां अपने मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही हैं. मारुति सुजुकी की कारों पर 50 हजार रुपये तक तो महिंद्रा की एसयूवी पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसी प्रकार आप दिसंबर के महीने में हुंडई की गाड़ियों को भी बेहद कम दाम पर खरीद सकते हैं. इस महीने कंपनी की कारों पर लगभग 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है . हुंडई की डिस्काउंट लिस्ट में Hyundai i20, Grand i10 Nios, Hyundai Aura, और Hyundai Kona Electric जैसी गाड़ियां सम्मिलित हैं. 

Hyundai Kona Electric

कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार पर सबसे ज्यादा छूट है. इसे हम दिसंबर के महीने में 1.50 लाख रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. यह छूट सीधा कैश डिस्काउंट के रूप में मिलने वाली है. इसमें 39kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है और साथ ही यह फुल चार्ज में 452 किमी. की रेंज तक ऑफर करती है. इस गाड़ी को 50kW DC चार्जर के जरिए सिर्फ़ 57 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Grand i10 Nios

दिसंबर के महीने में हुंडई की इस हैचबैक पर 63,000 रुपये तक की बचत करी जा सकती है. इसमें 50,000 तक रुपये का कैश डिस्काउंट (1.0-लीटर इंजन), 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 तक कॉर्पोरेट छूट सम्मिलित है. हुंडई ग्रैंड आई10 Nios का मुकाबला Maruti Swift और Tata Tiago जैसी कारों के साथ होता है. 

Hyundai Aura

कंपनी की एक कॉम्पैक्ट सेडान है hyundai Aura. इस गाड़ी पर दिसंबर के महीने में 43 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 30,000 रुपये तक(CNG वर्जन) का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक (1.2-लीटर और CNG) का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट सम्मिलित है. 

Hyundai i20

यह कंपनी की प्रसिद्ध हैचबैक कार है, जिस पर दिसंबर में 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी का यह डिस्काउंट पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प पर मौजूद है. इसमें 20,000 रुपये का तक की नकद छूट और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस सम्मिलित है.

इसे भी पढ़े: दिल्ली में इन सभी वाहनों पर लग गया है BAN! जल्द जानें वरना भरना पड़ेगा मोटा जुर्माना

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story