आ गया ऐसा scooter जो बिना हेलमेट के नहीं होगा स्टार्ट, देखिए इस अनोखे स्कूटर के बारे में, कीमत भी है बेहद कम

 
आ गया ऐसा scooter जो बिना हेलमेट के नहीं होगा स्टार्ट, देखिए इस अनोखे स्कूटर के बारे में, कीमत भी है बेहद कम

क्या आपने कभी सुना है कि आपका scooter बिना हेलमेट पहने स्टार्ट नहीं होता है. जी हां, ऐसा ही scooter देश मे लॉन्च हो गया है. इस अनोखे स्कूटर की खासियत और फीचर्स के बारे में आज हम आपको बताते हैं. दरहसल BMW Motorrad India ने ये स्कूटर निकाला है.  इतना ही नहीं इस स्कूटर की खास बात है कि बिना हेलमेट पहने ये स्टार्ट ही नहीं होगा.

 दमदार इंजन के साथ हुआ है ये scooter लॉन्च

इस स्कूटर का नाम है BMW C400 GT. इसमें दमदार इंजन दिया हुआ है. इसमें 350cc का वाटर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन है. इसका सीधा मतलब ये है कि इस स्कूटर में उतना ही दम है जितना कि एक royal enfield की बाइक में होता है. ये  34bhp की मैक्सिमम पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. हैंडल के नीचे दोनों तरफ डैशबोर्ड स्टोरेज है. इसमें से एक में यूएसबी मोबाइल चार्जर का कनेक्शन भी दिया गया है. इस स्कूटर में एक और खास बात है. वो ये है कि इसमें आपको हेलमेट रखने के लिए एक शानदार डिक्की भी दी गई है. कंपनी ने सीट के नीचे एक डिक्की दी है. जिसको Flexcase के नाम से जाना जाता है.

WhatsApp Group Join Now
आ गया ऐसा scooter जो बिना हेलमेट के नहीं होगा स्टार्ट, देखिए इस अनोखे स्कूटर के बारे में, कीमत भी है बेहद कम
Image Credit- BMW India

ऐसे में जब आप गाड़ी खड़ी करके हेलमेट उसमें रखते हैं तो फ्लेक्सकेस खुल जाता है और जब तक ये फ्लेक्स केस खुला रहता है, तब तक इस स्कूटर का इंजन स्टार्ट ही नहीं होता है. इंडिया में इस स्कूटर को दो कलर Alpine White और Style Triple Black कलर में उतारा गया है. स्कूटर का डिजाइन काफी मजबूत है. इसे ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है. इसके फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं. इसमें एबीएस और डिस्क ब्रेक का।सिस्टम भी दिया गया है. इसकी कीमत कि बात करें तो भारत में इस शानदार और मजबूत स्कूटर कि एक्स शोरूम कीमत करीब 10.40 लाख रूपए रखी गई है.

यह भी देखें: भारत में लॉन्च हुई BMW X4 लग्जरी कार, Mercedes-Benz GLC से होगा मुकाबला, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story