Hero electric अपने इस शानदार स्कूटर को इस दिन करने जा रहा लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलेगी शानदार रेंज, जानें कीमत

 
Hero electric अपने इस शानदार स्कूटर को इस दिन करने जा रहा लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलेगी शानदार रेंज, जानें कीमत

Hero electric बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपना एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है. साथ ही आपको बता दें कि अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस स्कूटर में कंपनी बेहद ही बेहतरीन एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी उपलब्ध करा सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक बहुत ही जल्द अपना जबरदस्त electric scooter Maestro Xoom को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है. साथ ही इस स्कूटर को कंपनी बेहतरीन स्टाइलिश लुक भी प्रदान कर सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस स्कूटर कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे 80 से 85 हजार रुपए कि एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च कर सकती है.

ऐसा होगा Hero electric का ये शानदार स्कूटर

आपको बता दें कि Hero electric के स्कूटर की तस्वीरें देखकर पता लगता है कि Maestro Xoom कई फीचर्स से लैस होगा. कंपनी पहले से इस सीरीज के तहत Maestro Edge 110 और Maestro Edge 125 जैसे मॉडल्स की बिक्री कर रही है. यह सीरीज की तीसरा मॉडल होगा. डिजाइन की बात करें तो Maestro Xoom में पूरी तरह नया फ्रंट डिजाइन दिया जाएगा, जो वर्तमान Maestro Edge की तुलना में शार्प नजर आता है.

WhatsApp Group Join Now
Hero electric अपने इस शानदार स्कूटर को इस दिन करने जा रहा लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलेगी शानदार रेंज, जानें कीमत
Image Credit- Hero

एलईडी हेडलाइट यूनिट को फ्रंट एप्रन पर रखा गया है, और इसमें X-शेप का डीआरएल है. टेललाइट भी X-शेप वाली है, जो स्कूटर के Xoom नाम को दर्शाती है. इसमें 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील और 10 इंच का रियर व्हील मिल सकता है. स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जाएगा.

इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन स्कूटर खरीदने कि सोच रहे हैं तो Hero electric का ये शानदार स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Hero की ये शानदार बाइक को लेने हुआ आसान, अब इस बेहतरीन बाइक को महज इतने रुपए में करें अपने नाम

Tags

Share this story