इस कंपनी ने Ola electric को चटाई धूल, गजब के फीचर्स के साथ एक महीने में बेच डाले इतने हजार electric scooter, अभी जानें डिटेल्स

 
इस कंपनी ने Ola electric को चटाई धूल, गजब के फीचर्स के साथ एक महीने में बेच डाले इतने हजार electric scooter, अभी जानें डिटेल्स

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric scooter मौजूद है लेकिन आज हम एक ऐसे शानदार स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने आते ही मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक की बैंड बजा दी है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक ने भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ को फिर से मजबूत कर लिया है. जिसके बाद से ही ये कंपनी बाजार में काफी तेजी से उपर बढ़ रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hero electric Flash FX कंपनी का सबसे धांसू electric scooter माना जाता है. इसके साथ ही इसमें कंपनी ने बेहद ही बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं.

ये है मार्केट का सबसे बेहतरीन electric scooter

आपको बता दें कि जुलाई 2022 में Hero Electric देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी रही है. बीते महीने कंपनी ने 8,953 यूनिट्स बेची हैं. कंपनी ने 112 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की है. बीते साल जुलाई में हीरो ने सिर्फ 4,223 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी. 

WhatsApp Group Join Now
इस कंपनी ने Ola electric को चटाई धूल, गजब के फीचर्स के साथ एक महीने में बेच डाले इतने हजार electric scooter, अभी जानें डिटेल्स
Image Credit- Hero electric

कंपनी के पास इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एक लंबी रेंज है. इसका सबसे सस्ता स्कूटर Hero Electric Flash LX है. इसकी कीमत करीब 60 हजार रुपये है. यह एक स्लो-स्पीड स्कूटर है, जिसके लिए आपको लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होती. 

लिस्ट में Okinawa नंबर 2 और Ampere नंबर 3 पर रही है. जहां ओकिनावा ने बीते महीने 8,093 यूनिट्स बेची हैं, जबकि एम्पीयर की बिक्री 6,313 यूनिट्स की रही है. चौथे पायदान पर TVS इलेक्ट्रिक रही, जिसने बीते महीने 4,258 यूनिट्स की बिक्री की है. लिस्ट में पांचवां नंबर ओला इलेक्ट्रिक का रहा. कंपनी ने 3,859 electric scooter को बेचा है. इसीलिए अगर आप भी कोई स्कूटर लेने कि सोच रहे हैं तो ये धांसू स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: मार्केट में ये Electric Scooter मचा रहा तहलका, गजब के फीचर्स के साथ धांसू है रेंज, कीमत सुन आप भी इसे खरीदने के लिए तड़प उठेंगे

Tags

Share this story