Hero electric की ये पहली स्कूटी करेगी मार्केट का माहौल गर्म, कंपनी इतने सस्ते में करने जा रही लॉन्च, जानें फुल डिटेल्स

 
Hero electric की ये पहली स्कूटी करेगी मार्केट का माहौल गर्म, कंपनी इतने सस्ते में करने जा रही लॉन्च, जानें फुल डिटेल्स

Hero electric मार्केट में अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटी को उतारने जा रही है. जिससे अब ये कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी कि ये स्कूटी Ola electric के स्कूटर को टक्कर दे सकती है. हालांकि आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक फिलहाल मार्केट में अपने अव्वल स्थान को बरकराक रखा है. इसी को देखते हुए अब Hero electric अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटी से मार्केट को साधने कि कोशिस में दिखाई दे रही है. एक्पर्ट्स कि मानें तो Hero electric अपनी इस स्कटी कि कीमत भी काफी कम रख सकती है. जिससे लोगो कंपनी कि स्कूटी कि ओर ज्यादा आकर्षित हो सकें. आपको बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटी का नाम कंपनी ने Vida रखा है. और इसके इस साल अगस्त में आने कि संभावना है.

धांसू फीचर्स से लैस है Hero electric कि ये स्कूटी

Hero MotoCorp के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को Vida ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. खबरों की मानें तो इसे 1 जुलाई को नए Vida ब्रांड के तहत इस बैटरी वाली स्कटूी को पेश किया जाएगा. साथ ही खबर है कि हीरो के इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को आंध्र प्रदेश में चित्तूर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से बनाया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Hero electric की ये पहली स्कूटी करेगी मार्केट का माहौल गर्म, कंपनी इतने सस्ते में करने जा रही लॉन्च, जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Hero motocorp

कुछ महीनों पहले जयपुर स्थित Hero Motocorp के R&D फैसिलिटी सेंटर के बाहर हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्शन रेडी यूनिट की झलक दिखी थी, जिसमें पता चला है कि इसे डुअल टोन यानी ब्लैक एंड वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. साथ ही हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर साइज में भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से बड़ा हो सकता है.

लुक के मामले में अपकमिंग Hero electric स्कूटर आज के जमाने के ई-स्कूटर की तरह ही हो सकता है. साथ ही हीरो मोटोकॉर्प के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील दिया जा सकता है. वहीं, इसमें कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च से पहले हीरो मोटोकॉर्प का इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस कर रही है, जिससे ग्राहकों में हीरो के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लेकर विश्वास पैदा हो सके. इसी कड़ी हीरो मोटोकॉर्प और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मिलकर देशभर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield करेगी मार्केट में धमाल, इतने सस्ती दाम पर करने जा रही ये बेहतरीन बाइक लॉन्च, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story