Hero की ये धांसू बाइक देती है शानदार माईलेज, स्टाइलिश लुक के साथ हैं गजब के फीचर्स, कीमत है मात्र इतनी

 
Hero की ये धांसू बाइक देती है शानदार माईलेज, स्टाइलिश लुक के साथ हैं गजब के फीचर्स, कीमत है मात्र इतनी

Hero motocorp की कई बाइक मार्केट में अपना दमखम दिखा चुकी हैं. साथ ही देश के लोगों को Hero की बाइक कुछ ज्याद ही पसंद आती हैं. जिसका मुख्य कारण है बाइक का शानदार माईलेज. क्योंकि ईंधन के बढ़ते दाम के बीच हर इंसान कोई बेहतरीन माईलेज वाली बाइक खोजता है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं Hero की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जो आपको शानदार माईलेज देने में सक्षम है. साथ ही इसका मेंटेनेंस कॉस्ट भी काफी कम है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hero की Glamour कंपनी की काफी बेहतरीन बाइक है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत करीब 87 हजार रुपए है. लेकिन आप इस बाइक को कंपनी के ऑफर के साथ बहुत ही कम कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं.

Hero Glamour देती है धांसू माईलेज

आपको बता दें कि 125cc सेगमेंट में Hero Glamour चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. अप्रैल में कंपनी ने इसके कुल 20,796 यूनिट को बेचा है. वहीं मार्च 2022 में इसके कुल 31,037 यूनिट को बेचा गया था.

Hero की ये धांसू बाइक देती है शानदार माईलेज, स्टाइलिश लुक के साथ हैं गजब के फीचर्स, कीमत है मात्र इतनी
Image Credit- Hero motocorp

यानी मंथली ग्रोथ को देखे तो इसे 33% की गिरावट देखी गई है. वहीं सालाना आधार पर बात करें तो हीरो ग्लैमर को 11.98% की डी ग्रोथ मिली है. पिछले साल अप्रैल में इस बाइक के कुल 23,637 यूनिट को बेचा गया था.

WhatsApp Group Join Now

वहीं 125cc सेगमेंट में Bajaj Pulsar दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. अप्रैल में कंपनी ने इसके कुल 42,747 यूनिट को बेचा है. वहीं मार्च 2022 में इसके कुल 39,687 यूनिट को बेचा गया था. यानी मंथली ग्रोथ को देखे तो इसे 7.71% की शानदार ग्रोथ मिली है. वहीं सालाना आधार पर बात करें तो बजाज पल्सर को 19.1% की ग्रोथ मिली है. पिछले साल अप्रैल में इस बाइक के कुल 35,891 यूनिट को बेचा गया था.

यह भी पढ़ें: बेहतरीन फीचर्स के साथ सबके होश उड़ाने आ रही ये धांसू SUV, Hyundai Venue को देगी सीधी टक्कर, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story