Hero HF deluxe देती है 85 से ज्यादा का माईलेज, मात्र 19 हजार में मिल रही ये धांसू बाइक, अभी जानें ये शानदार ऑफर
Hero HF deluxe की डिमांड भारतीय बाजार में हमेशा से रहती है. इसकी एक खास वजह है. क्योंकि इस बाइक का माईलेज 85 से ज्यादा है. इसीलिए लोग आज कल ऐसी माईलेज वाली दमदार बाइक लेने की ही सोचते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बेहतरीन बाइक कि एक्स शोरुम कीमत करीब 60 हजार रुपए है. लेकिन आज हम जिस ऑफर कि बात कर रहे हैं. उसके जरिए आप इस धांसू बाइक को महज 19 हजार रुपए की रकम देकर अपने नाम करवा सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक के साथ आपको फाइनेंस कि सुविधा भी मिल सकती है.
शानदार फीचर्स के साथ यहां मिल रहा Hero HF deluxe पर ऑफर
Hero HF deluxe 2022 का मॉडल अगर आपको लेना है तो आप इस वेबसाइट पर जाकर इस बाइक को ले सकते हैं. यह बाइक मात्र 6000 किलोमीटर तक चली हुई है. ऐसे में इस बाइक में सेल्फ स्टार्ट Alloy Wheel दोनों दिए गए हैं. बाइक bs-iv में हैं इसीलिए इसको सस्ते में सेल किया जा रहा है. बाइक की लोकेशन और आरटीओ की रजिस्ट्रेशन दिल्ली की है. ऐसे में यदि आपको इस बाइक को लेना है तो आप साइट पर जाकर मालिक से इसके हर एक जानकारी ले सकते हैं.
दरहसल ये बाइक आपको सेकेंड हैंड गाड़ीयों में डील करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट carandbike पर जाकर आप इस बाइक को खरीद सकते हैं. इस बाइक कि सबसे खास बात ये है कि आज के जमाने में इतनी ज्यादा माईलेज देने वाली बाइक इतने सस्ते दाम में मिल जाए तो ये किसी बंपर ऑफर से कम नहीं है. इसीलए ऐसी डील्स ज्यादा समय तक रुकती भी नहीं है. इसके साथ ही ये बाइक का सबसे लेटेस्ट मॉडल है. तो इसमें कोई सोचने वाली बात ही नहीं है कि इसकी कंडीशन कैसी होगी.