मोबाइल से भी कम कीमत पर मिल रही Hero कि ये शानदार bike, गजब का देती है माईलेज, देखिए कहां मिल रहा ये बंपर ऑफर

सेकेंड हैंड बाजार आज कल बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इसका मुख्य कारण है मंहगी गाड़ीयां. इसके साथ ही मंहगे ईंधन भी एक समस्या बना हुआ है. ऐसे में कई लोग सेकेंड हैंड गाड़ीयां ही पसंद करके अपने घर ले जाते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए लाएं हैं ऐसा ही एक शानदार ऑफर. जहां आप मोबाइल कि कीमत पर ये शानदार Hero bike अपने नाम कर सकते हैं. दरहसल हीरो कि Hero Super Splendor लोगो को काफी पसंद आती है. इसका किफायती होना और साथ में इसका गजब का माईलेज ही लोगों को अपनी ओर खींचता है. हालांकि इस बाइक कि शुरुआती कीमत देखें तो यह करीब 74 हजार रुपए है.
कहां मिल रही ये शानदार Hero bike

ये शानदार ऑफर आपको ऑनलाइन वेबसाइट OLX पर दिया जा रहा है. यहां इस बाइक कि कीमत 18 हजार रुपए रखी गई है. फाइनेंस सुविधा की बात करें तो इस बाइक पर कोई फाइनेंस प्लान उपलब्ध नही कराया गया है. इसके साथ ही ये ऑफर DROOM वेबसाइट पर भी दिया जा रहा है. यहां Hero Super Splendor के 2010 मॉडल को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. इस शानदार टू व्हीलर को 26 हजार रुपए में खरीदा जा सकता है. फाइनेंस सुविधा की बात करें तो इस बाइक पर आपको फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध कराया गया है.
इसीलिए अगर अभी भी आपका बजट कम है तो आप इस बाइक को फाइनेंस भी करा सकते हैं. इस बाइक कि खासियत देखें तो इसमें आपको सिंगल सिलेंडर वाला 124.7 cc का इंजन मिलेगा. यह इंजन 10.8 ps की मैक्सिमम पावर के साथ ही 10.6 nm का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है. कंपनी ने अपनी इस बाइक के इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराया है.