Hero Maxi Scooter: Yamaha को पटकनी देने आ रहा नया हीरो स्कूटर, जानें क्या होगा खास

 
Hero Maxi Scooter: Yamaha को पटकनी देने आ रहा नया हीरो स्कूटर, जानें क्या होगा खास

Hero Maxi Scooter: Hero Motocorp जल्द ही अपना एक नया स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है. आपको बता दें कि हालही में कंपनी ने अपनी नई बाइक हीरो एक्सट्रीम 160 4वी (Hero Xtreme 160 4V) को लॉन्च किया है. साल के अंत तक कंपनी नई हीरो करिज्मा (Hero Karizma) भी लॉन्च करने जा रही है. इसी के साथ कंपनी बाइक्स के अलावा अपना एक नया स्कूटर, जिसे मैक्सी (Maxi) नाम से जाना जाएगा, भी बाजार में लॉन्च करने वाली है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये स्कूटर यामाहा (Yamaha) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगा. साथ ही इस स्कूटर में जोरदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

Hero Maxi Scooter Design

आपको बता दें कि कंपनी के मैक्सी स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इस स्कूटर में शार्प टन इंडिकेटर्स, कर्वी डिजाइन और फ्लैट हेड लाइट देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इस स्कूटर में इग्निशन अलर्ट, क्रैश सेंसर, एसओएस अलर्ट, टॉपल अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, बैटरी रिमूवल अलर्ट, ओवर स्पीड अलर्ट, जिओ फैंस अलर्ट, रिमोट इमोबिलाइजर जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

Hero Maxi Scooter Engine

अब इसके इंजन की बात करें तो कंपनी अपने नए स्कूटर में दमदार इंजन उपलब्ध कराएगी. इसमें एक एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन 15 एचपी की मैक्स पावर और 14 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. साथ ही एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस स्कूटर की सीधी टक्कर यामाहा एयरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155) से होने वाली है.

Hero Maxi Scooter Price

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने आने वाले इस स्कूटर की कीमतों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस स्कूटर को कंपनी लगभग 1.20 से 1.45 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इस स्कूटर में करीब 55 से 60 किमी तक का माईलेज भी दिया जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी कोई शानदार स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हीरो का आने वाला नया स्कूटर आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Hero New Bike 125 सीसी सेगमेंट में जल्द लॉन्च होगी नई हीरो बाइक, TVS Raider को देगी पटकनी, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story