Hero Motocorp Price Hike: Hero Motocorp ने महंगा किया बाइक और स्कूटर, ये वजह आई सामने
कारों के बाद अब मोटरसाइकिल भी महंगी होने लगी है. दरअसल दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है.
कंपनी 1 अप्रैल, 2021 से मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतें बढ़ाएगी. बता दें कि कंपनी ने प्रेस स्टेटमेंट में कहा है, कि गाड़ियों को तैयार करने में आ रहे ख़र्च की वजह से क़ीमतों में वृद्धि करनी पड़ रही है. कंपनी ने यह भी कहा है, कि ग्राहकों को बढ़ती कीमतों के प्रभाव से बचाने के लिए वह कॉस्ट सेविंग्स प्रोग्राम शुरू कर रही है.
इस भारतीय ब्रैंड के सभी मोटरसाइकल्स और स्कूटर्स के दाम 2,500 रुपए तक बढ़ेंगे. मॉडल व मार्केट के अनुसार क़ीमत में बढ़ोतरी की जाएगी.
कारें भी महंगी हुईं
बता दें कि इसके पहले देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti और Nissan India ने अपनी कारों के दाम 1 अप्रैल से बढ़ाने का ऐलान किया है. इन दोनों कंपनियों ने भी महंगे कच्चे माल के दबाव का हवाला दिया है.
कंपनियों ने कहा है कि बीते कई दिनों महंगे कच्चे माल की वजह से हम पर दबाव था, इसलिए कीमतें बढ़ाना हमारी मजबूरी है. हालांकि कीमतों में कितना इजाफा किया जाएगा इसे लेकर अबतक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी के सभी मॉडल के दाम बढ़ेंगे, जानिए क्या है वजह…