Hero की इस धाकड़ बाइक के आगे TVS Apache की हुई बोलती बंद, दमदार इंजन के साथ पहाड़ों पर भी चलेगी फर्राटेदार

Hero Motocorp की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hero ने हालही में अपनी नई बाइक XPulse 200T को कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये बाइक टीवीएस अपाचे को सीधी टक्कर देती है. साथ ही इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.
Hero XPulse 200T Features
आपको बता दें कि इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एक अंडर सीट यूएसबी चार्जर, एक गियर इंडिकेटर और एक साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ सेंसर के साथ एक डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है. कॉस्मेटिक बदलावों की बात करें तो Hero XPulse 200T 4V को नियो-रेट्रो स्टाइल के साथ अपग्रेड किया गया है और नए कलर ऑप्शन के साथ अधिक प्रमुख ग्राफिक्स के साथ उतारा गया है.

इसमें स्पोर्ट्स रेड, मैट फंक लाइम येलो और मैट शील्ड गोल्ड कलर ऑप्शन हैं. इस बाइक के एलईडी हेडलैंप्स के चारों ओर क्रोम रिंग के साथ वाइजर है. इन एलईडी पोजिशन लैंप को 20 मिमी तक रिप्लेस और लोअर किया गया है. फोर्क गेटर्स हैं जो फ्रंट फोर्क्स को गंदगी से बचाते हैं और पिलियन के लिए ग्रैब रेल एक नया ऐड-ऑन है. इंजन हेड को भी लाल रंग में दिया गया है.
Hero XPulse 200T Engine
अब आपको बता दें कि इस बाइक में आपको दमदार इंजन भी देखने को मिल जाएगा. Hero XPulse 200T 4V अब 200 सीसी 4 वाल्व ऑयल-कूल्ड यूनिट के साथ आएगी, जो 8,500 आरपीएम पर 18.8 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 17.3 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है. इसके अलावा, बाइक पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और बेहतर एक्सीलेरेशन और ट्रैकबिलिटी के लिए गियर को नया रूप दिया गया है. इस 4 वॉल्व कॉन्फिगरेशन ने मिड-रेंज और टॉप-एंड पावर को बढ़ाया है, जिसके कारण इंजन ज्यादा स्पीड पर तनाव मुक्त रहता है.
यह भी पढ़ें: Hero की इस बाइक के इलेक्ट्रिक अवतार को देख आप भी कहेंगे ‘माशाल्लाह’, धांसू रेंज के साथ फीचर्स लगाएंगे चार चांद
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट