Hero ने इस scooter पर पेश किया धमाकेदार ऑफर, महज 10 हजार में कंपनी दे रही चमचमाता नया स्कूटर, अभी जानें ये धांसू ऑफर

 
Hero ने इस scooter पर पेश किया धमाकेदार ऑफर, महज 10 हजार में कंपनी दे रही चमचमाता नया स्कूटर, अभी जानें ये धांसू ऑफर

Hero electric ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए हर पैंटरा आजमा लिया है. लेकिन कंपनी को फिर भी निराशा ही हाथ लगी है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हीरो इलेक्ट्रिक अपने इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बेहद ही धांसू ऑफर दे रही है. जिससे आप इस शानदार स्कूटर को मात्र 10 हजार रुपए कि कीमत पर अपने घर ले आ सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक अपने Hero Optima HX और NYX HX पर एक धमाकेदार ऑफर दे रही है. जिससे आप इन स्कूटर्स को बेहद ही कम कीमत पर अपने नाम कर सकते हैं. इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन स्कूटर कि एक्स शोरुम कीमत करीब 70 हजार रुपए है.

ऐसे खरीदें Hero electric स्कूटर

आपको बता दें कि Hero electric स्कूटर की कीमत 67,540 रुपए रखी गई है. यह सिंगल चार्ज में 165 km की दूरी तय करता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 42 kmph है. हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एचएक्स खरीदने के लिए आपको 55,580 रुपए कीमत देनी होगी. इसकी बैटरी रेंज 82 km है और टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा की है. नीचे लोन की डिटेल्स और पूरी जानकारी दी गई है.

WhatsApp Group Join Now
Hero ने इस scooter पर पेश किया धमाकेदार ऑफर, महज 10 हजार में कंपनी दे रही चमचमाता नया स्कूटर, अभी जानें ये धांसू ऑफर
Image Credit- Hero electric

Hero electric के NYX HX मॉडल को खरीदते हैं तो आपको पूरी कीमत चुकाने की जरुरत नहीं है. इस स्कूटर की कीमत 67,540 रुपए रखी गई है. इसके लिए आपको सिर्फ 10 हज़ार रुपए का डाउनपेमेंट करना होगा. इसके बाद स्कूटर आपकी हो जाएगी. फिर आपको हर महीने 1,803 रुपये EMI भरना होगा. स्कूटर की पूरी रकम चुकाने के लिए आपको 3 साल का वक़्त दिया जायेगा. इस लोन पर 8 पर्सेंट ब्याज दर लगेगा.

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के Optima HX की कीमत 55,580 रुपए है. इस खरीदने के लिए 10,000 रुपए का डाउनपेमेंट देना होगा और उसके बाद शेष बची राशि का लोन कराना होगा. फिर हर महीने 1,803 रुपए EMI भरना होगा. ये लोन पुरे 3 साल चलेगी. इस लोन पर 8 पर्सेंट ब्याज दर लगेगा.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये कार मार्केट से हो गई गायब, कंपनी ने हमेशा के लिए कर दी बंद, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story