Hero Passion Plus: बहुत जल्द आने वाली है हीरो की पैशन प्लस 100cc दमदार बाइक, जानें कितना मिलेगा माइलेज
Hero Passion Plus: अगर आप एक बजट बाइक लेना चाहते हैं तो आपको थोड़ा सा इतंज़ार करना होगा. हीरो जल्द ही बाजार में अपनी बेशकीमती बाइक पैशन प्लस 100cc लेकर आ रही है. ये मोटरसाइकिल 60KM से ज्यादा का माइलेज देगी. इस बाइक को पैशन प्लस नाम दिया जाएगा. भारत में हर महीने इस कंपनी की लाखों बाइक्स खरीदी जाती हैं. सबसे ज्यादा बिक्री हीरो की किफायती मोटरसाइकिल की होती है. इसमें हीरो स्प्लेंडर, HF डीलक्स और हीरो पैशन शामिल हैं. फिलहाल मार्केट में हीरो पैशन और हीरो पैशन प्रो नाम की 110cc बाइक बिक रही हैं. हीरो पैशन प्लस हीरो की प्रैक्टिकल लाइन का नया फ्लैगशिप होने की संभावना है.
कुछ समय पहले ही होंडा ने स्प्लेंडर की टक्कर पर नई 100cc होंडा शाइन बाइक लॉन्च की थी. अब इस बाइक की टक्कर पर हीरो भी एक और पैशन प्लस 100सीसी बाइक लॉन्च करने जा रही है. ये मोटरसाइकिल 60KM से ज्यादा का माइलेज देगी. इस बाइक को पैशन प्लस नाम दिया जाएगा.
Hero Passion Plus में क्या होगी खूबी
इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्क्वायरिश LCD डिस्प्ले, और एनालॉग स्पीडोमीटर होगा. यह डिस्प्ले ओडोमीटर रीडिंग, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और बहुत कुछ दिखाएगा. पैशन प्लस में स्प्लेंडर की तरह 97.2cc इंजन दिया जाएगा, जो 7.91 bhp और 8.05 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.
इसमें हीरो की i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक भी दी जाएगी. फ्यूल इकॉनमी हीरो पैशन प्लस जैसी होने की संभावना है. अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है लेकिन यह 60+ किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है. इंस्ट्रूमेंटेशन और फीचर लिस्ट स्टैंडर्ड पैशन 110 के समान होने की संभावना है. ये मोटरसाइकिल 60KM से ज्यादा का माइलेज देगी. इस बाइक को पैशन प्लस नाम दिया जाएगा. इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्क्वायरिश LCD डिस्प्ले, और एनालॉग स्पीडोमीटर होगा.
इसे भी पढ़ें: Segway e-scooter: 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ने वाली आ गई ई-स्कूटर, जानिए खूबी