Hero Pleasure Plus: पहली बार स्कूटर में मिलेगा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर, का सामने आया नया टीजर
देश का दोपहिया वाहन हीरो मोटोकॉर्प (Hero motorcorp) भारतीय बाजार में कई नए प्रोडक्ट उतारने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने अपने नए Xpulse 200 4V को टीज किया है, जिसके बाद अब कंपनी ने अपने अपकमिंग प्लेजर प्लस स्कूटर का नया टीजर क्लिप जारी किया है, जिसमें कुछ खास फीचर्स की झलक दिखाई गई है। आइए आपको बताते हैं कि इस स्कूटर के टीजर और लॉन्च पर क्या अपडेट है।
टीजर में सामने आए अपडेट
सामने आए टीजर के मुताबिक, नए स्कूटर के लिए एक बड़े अपडेट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस इसका नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल होगा। कंपनी ने नए स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट कंसोल को भी टीज किया है जिसमें एक मेन स्पीडोमीटर भी है, जो कि एनालॉग है। इसके अलावा, इनकमिंग कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट और फोन की बैटरी स्थिति (110cc स्कूटर के लिए सेगमेंट-फर्स्ट) जैसी सभी सूचनाओं के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले भी है।
डिस्प्ले में फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर भी दिखाए गए हैं। टीज़र में एच-आकार के डीआरएल के साथ एक नई एलईडी हेडलाइट, क्रोम एक्सेंट के साथ एक नया पीला शेड और प्लेजर प्लस प्लेटिनम संस्करण के समान एक पिलर बैकरेस्ट शामिल है। हालांकि, इन फीचर्स के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सेटअप कहीं न कहीं गायब नजर आ रहा है।
इंजन के तौर पर स्कूटर में 110cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा। यह इंजन अधिकतम 8hp की पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन में CVT गियरबॉक्स शामिल होगा। वहीं, लॉन्च होने पर स्कूटर की कीमत मौजूदा प्लेजर प्लस से ज्यादा होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत फिलहाल 62,940 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह भी पढ़ें: Tata Nexon ग्राहकों में सबसे पॉपुलर, सितंबर 2021 की बिक्री में ब्रेज़ा, सॉनेट, वेन्यू को पछाड़ बनी नंबर वन