Hero की ये बाइक मार्केट में मचाएगी धमाल, बेहद कम कीमत पर कंपनी ने कर दी लॉन्च

 
Hero की ये बाइक मार्केट में मचाएगी धमाल, बेहद कम कीमत पर कंपनी ने कर दी लॉन्च

Hero ने हालही में अपनी एक धांसू बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. जिसके बाद से ही मार्केट का रुख काफी बदल चुका है. साथ ही कंपनी ने इस बाइक कि कीमत भी काफी कम रखी है. एक्पर्ट्स की मानें तो कंपनी अब माईलेज और बाइक्स की परफार्मेंस पर ज्यादा ध्यान दे रही है. इसीलिए आज हम आपको बताते हैं Hero कि इस शानदार बाइक के बारे में. दरअसल आपको बता दें कि Hero motocorp ने हालही में अपनी सबसे शानदार बाइक Splendor का एक और वैरियंट मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसको Splendor+ Xtec नाम भी दिया है. साथ ही इस बाइक कि माईलेज बहुत ही जानदार है. कंपनी के अनुसार ये बाइक आपको करीब 70 तक का बेहतरीन माईलेज देने में सक्षम है.

ये है Hero की इस बाइक के धांसू फीचर्स

डिजाइन के मामले में Hero Splendor+ एक्सटीईसी एलईडी पोजिशन लैंप और नए ग्राफिक्स के साथ आती है. हालांकि बाइक की बाकी प्रोफाइल मौजूदा मॉडल की तरह ही है. यह चार अलग-अलग कलर ऑप्शन स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक, टॉर्नेडो ग्रे और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध है.

WhatsApp Group Join Now
Hero की ये बाइक मार्केट में मचाएगी धमाल, बेहद कम कीमत पर कंपनी ने कर दी लॉन्च
Image Credit- Hero motocorp

सेफ्टी के लिए साइड स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ के अलावा नई स्प्लेंडर + एक्सटीईसी एक बैंक एंगल सेंसर के साथ आती है, जो गिरने के दौरान इंजन को बंद कर देता है.
नई हीरो स्प्लेंडर+ XTEC में 97.2 cc का BS-VI कंप्लेंट इंजन इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 7,000 rpm पर 7.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. नई स्प्लेंडर तकनीकी रूप से एडवांस फीचर्स और एक स्मार्ट मॉडर्न डिजाइन के साथ आती है. नई बाइक को एक्सटीईसी टेक्नोलॉजी के तहत तैयार किया गया है. इस टेक्नोलॉजी से लैस हीरो ग्लैमर 125, प्लेजर + 110 और डेस्टिनी 125 को लॉन्च होने के बाद से काफी अच्छी सफलता मिली है.

यह भी पढ़ें: Hero की ये बाइक मिल रही इतनी सस्ती कि आपको भी नहीं होगा भरोसा, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story