Hero Vida V1 Pro को खरीदने पर लगेगा जोर का झटका, कंपनी ने कीमतों में किया इजाफा, जानें क्या है नई कीमत
Hero Vida V1 Pro: Hero Motocorp ने कुछ समय पहले अपना बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा वी1 प्रो (Hero Vida V1 Pro) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hero Vida V1 Pro कंपनी का सबसे बेहतरीन स्कूटर माना जाता है. लेकिन अब कंपनी ने अपने इस स्कूटर की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत लगभग 6 हजार रुपए तक बढ़ा दी है. अब इसे खरीदने के लिए आपको ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे. आपको बता दें कि 1 जून से ज्यादातर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया गया है.
Hero Vida V1 Pro Battery Pack
आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.94kWh की बैटरी पैक दी गई है. इसकी मदद से स्कूटर को 5 घंटे 55 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जाता है. कंपनी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज में लगभग 165 किमी तक का धांसू रेंज देने में भी सक्षम है. साथ ही ये स्कूटर महज 3.2 सेकंड में 40 की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. स्कूटर में कंपनी ने 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई गई है.
Hero Vida V1 Pro Price
आपको बता दें कि अब कीमतों के इजाफे के बाद कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.25 लाख रुपए हो गई है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हीरो का ये शानदार स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. हालांकि अब इसे खरीदने के लिए आपको 6 हजार रुपए ज्यादा चुकाने होंगे. साथ ही इस स्कूटर को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी दिया जा सकता है जिसकी मदद से आप इसे बेहद ही आसान किस्तों में अपने घर ले जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 60 हजार रुपए कीमत और जोरदार माईलेज के साथ धूम मचाने आ गई नई Hero HF Deluxe, लुक के हो जाएंगे फैन