Hero Xoom 110: जबरदस्त माईलेज वाले इस स्कूटर की तगड़ी डिमांड, कीमत मात्र इतनी

Hero Xoom 110: Hero Motocorp ने कुछ समय पहले अपना एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपना धांसू स्कूटर Hero Xoom 110 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इसके साथ ही इस स्कूटर में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त इंजन भी उपलब्ध कराया है. इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको तगड़ा माईलेज भी देखने को मिल जाता है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये स्कूटर होंडा एक्टीवा (Honda Activa) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है.
Hero Xoom 110 Features
आपको बता दें कि हीरो जूम 110 में H-शेप के LED डीआरएल और प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें कॉर्नरिंग लैंप भी दिया गया है, जो सेगमेंट-फर्स्ट फीचर है. फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल कंसोल, i3S स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, USB चार्जर, 12 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एसएमएस अलर्ट, लो-फ्यूल इंडिकेटर, थेफ्ट अलर्ट, ट्रैक-माई-व्हीकल, टेलीमेट्री डेटा जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं.
Hero Xoom 110 Engine
कंपनी ने इस स्कूटर में दमदार इंजन भी उपलब्ध कराया है. इसमें 109 सीसी सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. ये इंजन 8 बीएचपी और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में सिंगल शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. इसके साथ ही ये स्कूटर आपको करीब 45 से 50 किमी प्रति लीटर तक का माईलेज देने में भी सक्षम है.
Hero Xoom 110 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस शानदार स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 69 हजार रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको लगभग 72 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हीरो का ये शानदार स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Hero Splendor लोगों के सर चढ़ी इस शानदार बाइक की दीवानगी, धांसू माईलेज के साथ कीमत महज इतनी