Hero की आई ये दमदार बाइक, धांसू लुक और बेहतरीन फीचर्स के सामने Royal Enfield को कर देगी फेल!

 
Hero की आई ये दमदार बाइक, धांसू लुक और बेहतरीन फीचर्स के सामने Royal Enfield को कर देगी फेल!

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई XPulse 200T 4V मोटरसाइकिल पेश की है. इसकी कीमत 1,25,726 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) से शुरू होती है. Hero की यह बाइक ऑन-रोड के साथ ऑफ रोड के लिए भी यूज की जा सकती है. हीरो की इस बाइक को रॉयल एनफील्ड हिमालयन की टक्कर हो सकती है. कंपनी इसे तीन नए कलर ऑप्शन- स्पोर्ट्स रेड, मैट फंक लाइम येलो और मैट शील्ड गोल्ड में लेकर आ रही है. लोग इस मोटरसाइकिल को अपने नजदीकी हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप से खरीद सकते हैं.

Hero XPulse 200T 4V: Engine and Performance

नए XPulse 200T 4V में 200cc का 4 वॉल्व ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है. यह 19.1PS की ज्यादा पावर और 17.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह अपने पुराने वर्जन से 6% ज्यादा पावर और 5% अतिरिक्त टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें आगे की तरफ 37 मिमी फ्रंट फोर्क्स और पीछे 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक मिलता है. राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें 276mm फ्रंट और 220mm रियर पेटल डिस्क ब्रेक मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Hero XPulse 200T 4V: Look and Features

इसमें आपको नियो-रेट्रो स्टाइलिंग और बोल्ड ग्राफिक्स के साथ, सर्कुलर फुल-एलईडी हैडलैंप्स और LED पोजीशन लैंप्स दिया गया हैं. इसमें रिलैक्स सीटिंग पोजिशन और ट्यूब-टाइप रेट्रो पिलियन ग्रैब मिलता है. Hero XPulse 200T 4V स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB चार्जर, गियर इंडिकेटर और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ के साथ फुली डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है.

इसे भी पढ़े: Best Selling Scooters: भारत के सबसे सस्ते स्कूटर्स मचा रहे है धमाल, शोरूम में लगातार स्टॉक हो रहा है खाली!

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story