Hero Xpulse200 4V: पहाड़ों पर मख्खन की तरह चलेगी ये नई बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

 
Hero Xpulse200 4V: पहाड़ों पर मख्खन की तरह चलेगी ये नई बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Hero Xpulse200 4V: Hero Motocorp ने अपनी एक बेहतरीन ऑफरोड बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिश लुक भी प्रदान कराया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हीरो ने अपनी नई बाइक Hero Xpulse200 4V को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस बाइक की खासियत ये है कि ये पहाड़ों पर भी बिलकुल मख्खन की तरह दौड़ सकती है. इतना ही नहीं इस बाइक में आपको शानदार फीचर्स और तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

Hero Xpulse200 4V Engine

अब आपको बता दें कि कंपनी ने बाइक में 200 सीसी का 4वॉल्व का ऑयल कूल्ड बीएस-6 इंजन दिया है. यह इंजन ओबीडी-2 और ई-20 कम्प्लाइंट है. जिससे इस बाइक के इंजन की जानकारी को रियल टाइम में चेक किया जा सकता है और इसे 20 फीसदी मिश्रण वाले पेट्रोल से चलाया जा सकता है. इंजन से बाइक को 19.1 पीएस की पावर और 17.35 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है.

WhatsApp Group Join Now

Hero Xpulse200 4V Features

इस बाइक में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इसमें राइडिंग के लिए तीन मोड्स मिलते हैं. इनमें रोड, ऑफ रोड और रैली मोड शामिल हैं. रोड मोड में बाइक को सूखी सड़कों पर आसानी से चलाया जा सकता है. इस मोड में बाइक को सिंगल चैनल एबीएस का सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही बाइक में अपडेटिड लगेज प्लेट, यूएसबी पोर्ट दिया गया है. प्रो वैरिएंट में फुली एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन मिलता है. 270 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस और 850 एमएम की सीट हाइट बाइक में मिलती है.

Hero Xpulse200 4V Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.38 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 1.51 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hero Xtreme 160R महज 4 सेकंड में पकड़ती है 60 किमी की रफ्तार, मात्र 1.20 लाख रुपए में ले आएं घर

Tags

Share this story